पंडालों में नहीं बजेंगे डीजे, वोलेंटियर का जारी होगा आईडी
दुर्गापूजा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नावानगर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए, जैसे कि पंडालों में CCTV और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था। पूजा समितियों को...
सुझाव दिए पंडालों में बिजली कनेक्शन व लाईटिंग की व्यवस्था पंडाल के अंदर-बाहर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है फ़ोटो संख्या 01 कैप्शन - बुधवार को नवानगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक करते बीडीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार। नावानगर, एक संवाददाता। दस दिनों तक चलने वाले दुर्गापूजा शांति, भाईचारे व आपसी सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में केसठ व नावानगर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों और पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए और पुलिस-प्रशासन को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष डॉ. नन्दू कुमार और बीडीओ मनोज कुमार ने पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शर्तों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि पूजा समिति अपना लाइसेंस निर्गत कराने के बाद ही पूजा करेंगे। कोर्ट के निर्देश के आलोक में किसी भी पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजेगा। समिति की ओर से पूजा पंडालों के पास पर्याप्त लाइट की व्यवस्था कराई जाए। इस दौरान पुलिस भी अलर्ट रहेगी। पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूजा पंडालों पर भ्रमण करेंगे। पूजा समिति पंडालों में बगैर वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग नहीं करेंगे। किसी पूजा समिति को अगर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराना है, तो उसके लिए अनुमति लेनी होगी। पूजा समितियों द्वारा अपने अध्यक्ष, सचिव सहित सदस्यों का फोटो थाना में जमा किया जाएगा। वहीं, दशहरा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वोलेंटियरों को आईडी जारी होगा। वहीं, महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। समाज में अस्थिरता फैलाने और शराब के नशे में घूमते पकड़े जाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सभी पूजा समितियां निर्धारित तिथि व समय पर प्रतिमा विसर्जन करेंगे। बैठक में केसठ, कतिकनार, रूपसागर, परमानपुर व नावानगर पंचायत के लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।