पीड़ित परिवार को सरकार मुहैया कराएं हरसंभव सुविधा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को परसागंडा में आजाद पासवान के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक की पत्नी को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और अपराधियों की...
बोले राजभर आजाद पासवान के यहां पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृतक की पत्नी से मिलकर हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा फोटो संख्या-03, कैप्सन- मंगलवार को परसागंडा में आजाद पासवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर। नावानगर, एक संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को सिकरौल थाना के परसागंडा गांव में पार्टी के नेता स्व आजाद पासवान के घर पहुंचे। मंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। साथ ही, मृतक की पत्नी कमलावती कुमारी को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने जब नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैं, तो सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए थी। वहीं, बिहार सरकार को परिजनों के लिए हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए। अपराधियों को तत्काल सजा मिलनी चाहिए। इस मौके पर पार्टी समन्वयक परशुराम राजभर, प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र राजभर, जिलाध्यक्ष अजय राजभर, शशिकांत राजभर, रंजीत राजभर, भोला पासवान आदि मौजूद थे। बता दें कि, विगत 7 अगस्त को अपराधियों ने आजाद पासवान की गोली मार हत्या कर दी थी। वे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से भी जुड़े थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।