पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
फोटो संख्या - 08, सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक व छात्र-छात्राएं।फोटो संख्या - 08, सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक व...
फोटो संख्या - 08, सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक व छात्र-छात्राएं। इटाढ़ी, एक संवादददाता। डीएम ने सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हैकाथान-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम कल यानी 10 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में औरंगाबाद, कैमूर, डेहरी ऑन सोन व बक्सर पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लगभग 100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एक अभिनव मॉडल परियोजना तैयार करना है। जिसका उपयोग आपातकालीन स्थिति जैसे बाढ़, अगलगी आदि में किया जा सके। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को आईआईटी पटना द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मंडल में एनआईटी पटना, आईआईटी पटना एवं पॉलिटेक्निक के प्रोफेसर शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।