Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरGrand Celebration of Ram and Krishna Leelas at Dussehra Festival

धर्म की खबरें

रामजन्म, नामकरण और माखन चोरी लीला का मंचनरामजन्म, नामकरण और माखन चोरी लीला का मंचन उद्घोष रामजन्म लीला प्रसंग देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 'श्रीकृष्ण को माखन चोरी करते हुए यशोदा मैया पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 28 Sep 2024 08:55 PM
share Share

रामजन्म, नामकरण और माखन चोरी लीला का मंचन उद्घोष रामजन्म लीला प्रसंग देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 'श्रीकृष्ण को माखन चोरी करते हुए यशोदा मैया पकड़ लेती हैं फोटो संख्या 15 कैप्शन - शनिवार को किला मैदान में आयोजित रासलीला में कृष्ण के रूप का चित्रण करते कलाकार। बक्सर, निज संवाददाता। श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान स्थित मंच पर विजयादशमी महोत्सव के चौथे दिन रामलीला के दौरान ब्रजवासी कलाकारों ने 'राम जन्म, नामकरण' प्रसंग का मंचन किया। जिसमें दिखाया गया कि रावण का अत्याचार बढ़ने पर इंद्र आदि देवताओं द्वारा प्रभु का स्मरण करने पर नारायण भगवान प्रकट होते हैं और सभी देवताओं को आश्वस्त करते हैं। इधर, राजा दशरथ संतान प्राप्ति की मनोकामना को लेकर गुरु वशिष्ठ के पास जाते हैं। जहां वशिष्ठजी उन्हें पुत्रेष्टि यज्ञ कराने का सुझाव देते हैं। महाराज दशरथ श्रृंगी ऋषि से पुत्रेष्टि यज्ञ कराते हैं। यज्ञ से अग्निदेव प्रकट होकर राजा दशरथ को हवि प्रसाद देते हैं। जिसके प्रताप से महाराजा दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति होती है। गुरु वशिष्ठ चारों पुत्रों का नाम राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न रखते हैं। इस दौरान दर्शक जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। इसके पूर्व दिन में 'माखन चोरी लीला' का मंचन किया गया। जिसमें दिखाया गया कि 'श्रीकृष्ण को माखन चोरी करते हुए यशोदा मैया पकड़ लेती हैं और अपने लल्ला को माखन चोरी की आदत छोड़ने को कहती हैं। इसी कारण ब्रज की गोपियां रोज शिकायत लेकर आती है। श्रीकृष्ण अपनी मैया को माखन चोरी छोड़ने का वचन देते हैं। दूसरी तरफ ब्रज गोपियों के घर माखन चोरी करने पहुंच जाते हैं। गोपियां कन्हैया को पकड़ लेती हैं। परन्तु, कृष्ण गोपियों को अपनी बातों में उलझा कर उनके ही घर में बांध अपने सखाओं के साथ माखन चोरी करते हैं। यह दृश्य देख दर्शक मंत्रमुग्ध होकर भगवान श्रीकृष्ण की जयकार करने लगते हैं। ------------- चौसा में नारद मोह के मंचन के साथ रामलीला शुरु उद्घाटन चौसा के रामलीला मंच पर 1925 में रामलीला की शुरुआत हुई थी सौ साल पूरे होने पर विधि-विधान के साथ शुरू होने पर उमड़ी भीड़ फोटो संख्या 08 कैप्शन - चौसा में दीप प्रज्वलित कर रामलीला का उद्घाटन करते कमेटी के संरक्षक बृजबिहारी सिंह व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। नगर पंचायत के चौसा बाजार में स्थित रामलीला मंच पर शुक्रवार की रात से रामलीला की शुरुआत हुई। वर्ष 1925 में पहली बार यहां शुरू की गई रामलीला के सौवें संस्करण का उद्घाटन रामलीला कमेटी के संरक्षक सह पूर्व मुखिया बृजबिहारी सिंह ने किया। पहले दिन रामदास गुप्ता के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला में नारद मोह के प्रसंग का मंचन किया गया। नारद मुनि भगवान विष्णु के परम भक्त थे। इन्हें सृष्टि का पहला संदेश वाहक भी माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नारद मुनि भगवान ब्रह्मा की गोद से पैदा हुए थे। इस प्रसंग में यह दिखाया गया कि नारद मुनि भगवान विष्णु के पास जाकर विश्वमोहिनी के स्वयंवर के लिए श्रीहरि मुख की कामना करते हैं। भगवान विष्णु उनके अंदर मोह की भावना देखकर उन्हें वानर का मुख दे देते हैं। नारद मुनि के इस रुप को देखकर विश्व मोहिनी के स्वयंवर में उपस्थित लोग उनका बहुत ही उपहास करते हैं। ऐसे में नारद मुनि भगवान विष्णु से अपने अपराध की क्षमा मांगते है। तब भगवान विष्णु उन्हें क्षमा कर देते हैं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविश जायसवाल, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, राजू कुमार, गुड्डू जायसवाल, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, शैलेश सिंह, संजय चौरसिया, अशोक केसरी, उदय यादव, भिखारी प्रजापति, विश्वंभर सिंह, बंगा राम, आनंद वर्मा, आकाश पाण्डेय, वंशीधर कुशवाहा, गोरख गुप्ता, जितेन्द्र चौरसिया और सुरेंद्र चौधरी सहित कई अन्य गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ों पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने देर रात डटे रहकर रामलीला का खूब लुत्फ उठाया। -------------- धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुई समाधि बाबा की वार्षिक पूजा डुमरांव, संवाद सूत्र। नगर के जंगल बाजार रोड स्थित बड़ी मठिया में समाधि बाबा की वार्षिक पूजा धूमधाम से मनाई गई। इसकी सारी व्यवस्था मठिया कमेटी की ओर से किया गया था। बता दें कि, छह माह पहले इस मठिया का कैम्पस जानवरों का तबेला बना था। कमेटी के सदस्य अखिलेश केशरी ने बताया कि नई कमेटी बने अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ कि कमेटी ने इसके चारों ओर बाउंड्री बनाकर सुरक्षित कर दिया है। कमेटी के अन्य सदस्यों ने कहा कि चहारदीवारी निर्माण के बाद कैम्पस में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सदस्यों का कहना है कि कुछ भाग में अवैध कब्जा जमाया गया है। उन्हें हटाने के लिए प्रशासन की मदद ली जाएगी। इसके लिए डीएम को पत्र लिखा गया है। सदस्यों का कहना है कि कमेटी में अंचलाधिकारी और डुमरांव थानाध्यक्ष भी सदस्य हैं। नई कमेटी में कृष्ण कुमार केशरी, सुनील सिंह, विकास कुमार, सागर सिंह, सोनू मिश्रा, सुरेश सिंह, भोला मिश्रा, मुखराम यादव, ललन मिश्रा, अजय मिश्रा, बिट्टु कुमार, मुन्ना मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें