Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरGovernment Launches Campaign to Help Farmers Access PM Kisan Samman Nidhi Scheme

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसान भरें फॉर्म

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया जारी है। कई किसान अभी भी इस योजना से वंचित हैं। सरकार ने ऐसे किसानों के लिए विशेष अभियान शुरू किया है ताकि वे इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 12 Sep 2024 09:11 PM
share Share

चक्की, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, अभी भी कई किसान हैं। जो इस योजना का लाभ उठाने से वंचित हैं। सरकार ऐसे किसानों के लिए विशेष अभियान चला रही है। ताकि, वे भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश के पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में दी जाती है। जिससे किसानों को खेती के लिए जरूरी संसाधनों की खरीद में मदद मिल सके। योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना और खेती के लिए जरूरी सहायता प्रदान करना है। सरकार ने उन किसानों को योजना से जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट अथवा साइबर कैफे से फॉर्म भरने की सलाह दी जा रही है। किसानों को फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें