परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता को सारथी रथ रवाना
नावानगर में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सारथी रथ को रवाना किया गया। 17 से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 13 Sep 2024 09:32 PM
Share
नावानगर। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा सारथी रथ को रवाना किया। बीसीएम मो. तस्लीम ने बताया कि 17 से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसे लेकर सारथी रथ के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही, नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर काउंसलर मौसम कुमार, डॉ. जिआऊद्दीन, डॉ. केके झा, एलएस, राधेश्याम पांडेय, स्वास्थ्य प्रबंधक, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।