Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsEnrollment Begins for LLB at Jananayak Karpoori Thakur Law College Discussions on Development Held

बैठक में विधि महाविद्यालय के समस्याओं पर चर्चा

बक्सर के जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक हुई, जिसमें महाविद्यालय के विकास पर चर्चा की गई। इस दौरान एलएलबी भाग-1 सेमेस्टर-1 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 18 Oct 2024 08:56 PM
share Share
Follow Us on

युवा के लिए ----------- नामांकन शुरु महाविद्यालय के विकास पर गहन विचार विमर्श किया गया वीर कुंवर सिंह विवि की प्रतिनिधि डॉ. सुनीता शर्मा भी थीं फोटो संख्या- 14 कैप्सन- शुक्रवार को विवि की प्रतिनिधि डॉ. सुनीता कुमारी शर्मा के साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ विनोद यादव व अन्य। बक्सर। नगर के बुधनपुरवा मोहल्ला स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में महाविद्यालय अध्यक्ष गणपति मंडल की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक हुई। जिसमें वीर कुंवर विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि डॉ. सुनीता कुमारी शर्मा, सीनेट सदस्य सह महाविद्यालय सचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. कृष्ण अली अल्बर्ट व शिक्षक प्रतिनिधि माला दास उपस्थित रहे। बैठक में महाविद्यालय की सभी समस्याओं पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास पर गहन विचार विमर्श किया गया। बार काउंसिल आफ इंडिया के निर्देश पर विधि महाविद्यालय में एलएलबी भाग-1 सेमेस्टर-1 में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ है। बता दें कि, महाविद्यालय में 120 छात्र-छात्राओं के नामांकन का आदेश बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मिला है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से तरफ से बार काउंसिल आफ इंडिया को भी बधाई दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें