Eid Celebrations Youth Take to Social Media with Photos and Messages सेल्फी लेने व सोशल मीडिया पर बधाई देने में व्यस्त रहे युवा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsEid Celebrations Youth Take to Social Media with Photos and Messages

सेल्फी लेने व सोशल मीडिया पर बधाई देने में व्यस्त रहे युवा

ईद के अवसर पर युवा वर्ग ने नमाज अदा करने के बाद मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर सेल्फी और ग्रुप फोटो लेने में उत्साह दिखाया। सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो और मैसेज साझा किए गए। सुबह से शाम तक ईद की बधाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 31 March 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
सेल्फी लेने व सोशल मीडिया पर बधाई देने में व्यस्त रहे युवा

बक्सर, हिप्र। ईद की बधाई देने वाले फोटो, मैसेज व वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया साइट्स पर भी छाए रहे। सबसे अधिक युवा वर्ग ईद की नमाज अदा करते व अन्य मूवमेंट की सेल्फी लेने व सोशल मीडिया पर बधाई देने में जुटे रहे। ईद की नमाज खत्म होने के साथ ही युवाओं में मस्जिदों के बाहर व ईदगाहों में सेल्फी व ग्रुप फोटो लेने की होड़ मच गयी। इसके बाद उसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि पर शेयर व पोस्ट करने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह से लेकर देर शाम तक सोशल मीडिया साइट्स पर ईद की बधाई सहित अन्य फोटो, मैसेज व वीडियो शेयर व पोस्ट किए जाते रहे। वहीं दोस्तों ने इसे लाइक किया और कमेंट भी करते रहे। कई लोगों ने तो पूरे परिवार के साथ ईद मनाते हुए ली गई फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर व पोस्ट किया। युवतियों में भी सेल्फी व ग्रुप फोटो लेने का क्रेज देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।