Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरDRDA Director Reviews Development Projects and Inspects Housing Initiatives in Chausa

डीआरडीए के निदेशक ने किया योजनाओं का निरीक्षण

चौसा में, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक अरविन्द कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा और अन्य योजनाओं की समीक्षा की और लाभुकों को घर और शौचालय बनाने की हिदायत दी। पवनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 8 Oct 2024 08:42 PM
share Share

चौसा। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के लेखा प्रशासन व निदेशक अरविन्द कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच यहां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा सहित विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद पवनी पंचायत में पहुंच कर वहां बनाने जाने वाले बाजार हाट की जगह का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर बनाने के लिए चयनित किए गये लाभुकों के घरों पर पहुंच कर निर्माण कार्य निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सभी लाभुकों को यथाशीघ्र घर और शौचालय बनाकर पूर्ण करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने जीविका के माध्यम से जीविका दीदी के द्वारा संचालित कार्यों का भी निरीक्षण कर हौसलाअफजाई की। निरीक्षण के दौरान मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मौर्य भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें