Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरDevotees Face Inconvenience Due to Waterlogging Ahead of Durga Puja in Navanagar

नाली जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

नवनगर में दुर्गापूजा के दौरान भक्तों को गंदे जलजमाव से गुजरना पड़ेगा। सोनवर्षा बाजार की मुख्य सड़क पर जल जमाव ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। नाली जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 3 Oct 2024 09:12 PM
share Share

परेशानी दुर्गापूजा में मां का दर्शन करने के लिए गंदे जलजमाव से गुजरेंगे भक्त प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार के बाद भी नहीं निकल रहा हल नावानगर, एक संवाददाता। सोनवर्षा बाजार की मुख्य सड़क कुंवर पथ से महावीर स्थान तक गंदा जल जमाव हो गया है। जिससे लोगों के साथ -साथ बाजार में आनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण अजमेरी खान ने बताया कि नाली जाम होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जो राहगीरों सहित लोगों दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर वर्षों से दुर्गापूजा का आयोजन होता चला आ रहा है। इस साल दुर्गा पंडाल में आने वाले लोगों को गंदे जलजमाव से होकर आना-जाना पड़ेगा। सड़क के बगल में मस्जिद भी है। जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा करने के लिए मस्जिद आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जल जमाव और कीचड़ से वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे स्थित दुकानदारों की रोजी-रोटी भी प्रभावित हो रही है।लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ग्रामीण बताते हैं कि सड़क के किनारे बनी नाली गाद से भर गई है। जिससे जलनिकासी अवरुद्ध होने से हल्की बारिश से भी पानी जमा हो जाता है। जल निकासी के लिए स्थानीय प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाई। लेकिन, अब तक कोई सार्थक हल नहीं निकल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें