Data Upload Error Hinders 12 264 Students from Government Benefits in Buxar 12 हजार 264 बच्चों आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होगा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsData Upload Error Hinders 12 264 Students from Government Benefits in Buxar

12 हजार 264 बच्चों आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होगा

बक्सर में 12,264 छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, क्योंकि डाटा अपलोड करने में त्रुटि हुई है। निदेशालय ने निर्देश दिया है कि सात दिनों के अंदर त्रुटियों को सुधारकर ई-शिक्षा कोष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 12 May 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
12 हजार 264 बच्चों आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होगा

निर्देश त्रुटि के कारण नहीं हो पाया था अपलोड, सात दिनों के अंदर सुधार करें शिक्षा पदाधिकारी को लगातार मॉनिटरिंग करने को लेकर निर्देशित किया बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के 12 हजार 264 छात्र-छात्राएं सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसके पीछे कारण है कि विभिन्न प्रकार की त्रुटि के कारण डाटा ई-शिक्षा कोष पर अपलोड नहीं हो पा रहा है। इस बात की गंभीरता को देखते हुए निदेशालय ने सात दिनों के अंदर त्रुटि को दूर करते हुए ई-शिक्षा कोष पर डाटा अपलोड करने का निर्देश जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निदेशालय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा को निर्देश दिया है किं 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का ही आंकड़ा अपलोड करना है।

जिले में फिलहाल 12 हजार 264 छात्रों का आंकड़ा त्रुटिपूर्ण है। जिससे ऐसे बच्चों का सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ प्रभावित हो सकता है। इस संबंध में जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे चंदन द्धिवेदी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 33 हजार 458 छात्र-छात्राओं का डाटा त्रुटीपूर्ण था। जिसे सुधार किया गया है। फिलहाल 12 हजार 264 के लगभग छात्रों का डीबीटी में सुधार कराया जा रहा है। इसके लिए वे स्वयं जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे है। वहीं निर्धारित समय में त्रुटिरहित डाटा को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सभी निर्धारित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है। वहीं प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लगातार मॉनिटरिंग करने को लेकर निर्देशित किया गया है। जिससे शत प्रतिशत त्रुटिरहित डाटा को अपलोड किया जा सके। इसके साथ ही वे भी जिला स्तर से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।