सीओ के विरोध में भीम आर्मी ने किया सड़क जाम
डुमरांव में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने स्टेशन रोड को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। बीडीओ संदीप पांडेय ने जाम को हटाने में मदद की। कार्यकर्ताओं ने सीओ के खिलाफ नारेबाजी की और तीन...
जाम से स्टेशन रोड में मची अफरातफरी, बीडीओ ने हटाया जाम फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। पुलिसिया जुल्म और सीओ के मनमाने कार्यप्रणाली को लेकर आजाद समाज पार्टी सह भीम आर्मी ने प्रखंड कार्यालय के पास स्टेशन रोड जाम कर खूब नारेबाजी की। स्टेशन रोड जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। महिला-पुरूष सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। एसडीओ राकेश कुमार की पहल पर बीडीओ डुमरांव संदीप पांडेय लोगों को एसडीओ की बातों से अवगत कराते हुए जाम छुड़ाया और मांग पत्र लिया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि सीओ द्वारा भूमिहीनों को बंदोबस्ती पर्चा न देकर स्थानीय जमींदारों का कब्जा करा रहे हैं। वहीं, कब्जा करने का विरोध करनेवालों पर एफआई दर्ज करा जेल भेज दिया गया है। जबकि उक्त जमीन का मामला डुमरांव न्यायालय में विचाराधीन है। भीम आर्मी ने कहा कि हमारी तीन प्रमुख मांगें हैं। जिनमें डुमरांव सीओ द्वारा कृष्णाब्रह्म थाना में भूमिहीन व्यक्तियों पर की गई प्राथमिकी वापस लेने, सीओ को बर्खास्त करने, भूमि का जब तक न्यायालय से फैसला नहीं आता है, तब तक किसी का कब्जा नहीं कराने और अभियान बसेरा के तहत सभी भूमिहीन व्यक्तियों को 3-3 डिसमिल जमीन मुहैया कराना शामिल है। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी सह भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुरेश आजाद, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमा राज, जिला प्रवक्ता नंदलाल राज, बक्सर सदर अध्यक्ष हिमांशु कुमार, डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष विनय पासवान, उर्मिला देवी, सूर्य नारायण राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।