Bihar Review Meeting on Public Grievance Redressal Act 2015 and Public Service Act 2011 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंबित वादों की समीक्षा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBihar Review Meeting on Public Grievance Redressal Act 2015 and Public Service Act 2011

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंबित वादों की समीक्षा

बक्सर में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 और बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम 2011 की समीक्षा बैठक हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 4 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंबित वादों की समीक्षा

बक्सर, हिप्र। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 और बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम 2011 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा की गई। इस क्रम में बक्सर जिले में कोई भी आवेदन समय सीमा उपरांत लंबित नहीं पाया गया। वहीं विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के क्रम में पाया कि सबसे ज्यादा राजस्व व भूमि सुधार विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हो रहे है। पटना प्रमंडल अंतर्गत बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम और बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम दोनों में ही बक्सर जिले को प्रथम स्थान प्राप्त है। बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल समेत अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमरांव कृष्णा कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।