जिले के चार हिंदी साहित्यकारों के सम्मानित होने पर खुशी
बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने बक्सर के चार साहित्यकारों - डॉ अरूण मोहन भारवि, श्रीभगवान पांडेय निराश, अतुल मोहन प्रसाद और वशिष्ठ पांडेय को सम्मानित किया। पटना में आयोजित 43वें अधिवेशन में उन्हें अंग...
युवा के लिए --------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने जिले के तीन साहित्यकारों को सम्मानित किया है। इस पर जिले के साहित्यकारों ने खुशी जाहिर की है। पटना में आयोजित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 43वें अधिवेशन में राज्य भर के चयनित साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। जिले के मशहूर साहित्यकार डॉ अरूण मोहन भारवि, श्रीभगवान पांडेय निराश, अतुल मोहन प्रसाद और वशिष्ठ पांडेय को भी संस्था की ओर से हिंदी साहित्य में इनके योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया। चारों साहित्यकारों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं प्रमाण पत्र दिया गया। सम्मेलन में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर भी मौजूद रहे। भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी, भोजपुरी हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो बलिराज ठाकुर, महेश्वर ओझा महेश, शिवबहादुर पांडेय प्रीतम सहित अन्य साहित्य प्रेमियों ने चारों साहित्यकारों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।