Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBihar Budget 2025-26 Congress Criticizes Disappointing Financial Plan for Farmers and Poor

किसानों और बेरोजगारों के लिए बजट निराशाजनक : डॉ.पांडेय

बक्सर के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने 2025-26 के बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों और बेरोजगारों के लिए धोखा है। डॉ. पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 3 March 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
किसानों और बेरोजगारों के लिए बजट निराशाजनक : डॉ.पांडेय

बक्सर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बिहार का 2025-26 का बजट निराशाजनक एवं कृषि पर आधारित किसान बेरोजगार और गरीबों के साथ छलावा है। डॉ.पांडेय ने कहा कि जब विधानसभा का चुनाव सर पर आ गया है। तब इस तरह का निराशाजनक बजट पेश कर साबित कर दिया है कि सरकार महज कुर्सी पर आसीन होने के लिए झूठी राजनीति कर गरीब-बेरोजगार व किसानों के साथ धोखा कर सत्तासुख को लक्ष्य बना ली है। केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री ने बिहार को बर्बादी के कगार पर पहुंचाने का संकल्प ले रखा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बेरोजगार, किसान, अति पिछड़ा एवं पिछड़ा जाति के लोग सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। डॉ.पांडेय ने कहा कि जब भाजपा गठबंधन से नीतीश कुमार अलग थे। तब बिहार को विशेष राज्य के दर्जा के लिए भोली-भाली जनता को बरगला रहे थे। किसानों की आय दुगनी करने की बात तो दूर, फसल के लागत मूल्य तक की चर्चा नहीं करना घोर निराशाजनक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें