Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरBhim Army Submits Memo to CM Demanding Withdrawal of Smart Meters and Addressing Survey Irregularities

स्मार्ट मीटर हटाने व सर्वे में धांधली रोकने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन

बक्सर में भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाने, बिजली विभाग द्वारा फर्जी केस और बिल वापस लेने, भूमिहीनों को जमीन देने और पंचायत स्तर पर सर्वे अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 5 Oct 2024 09:30 PM
share Share

बक्सर, निज संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने और सर्वे में हो रही धांधली रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष बब्लु कुमार ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से सरकार व निजी कंपनियों की मिलीभगत कर आमजनों के यहां जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाकर आर्थिक दोहन किया जा रहा है। वहीं, सर्वे में अफसरशाही एवं सरकारी कर्मियों द्वारा आमलोगों का काम करने के बजाए परेशान किया जाता है। भीम आर्मी ने ज्ञापन में स्मार्ट मीटर हटाकर सामान्य मीटर लगाने, बिजली विभाग द्वारा किए गए फर्जी केस और फर्जी बिल वापस लेने, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने के बाद सर्वे कराने और पंचायत स्तर पर सर्वे अधिकारी बहाल करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें