भाषण प्रतियोगिता में नम्रता को मिला पहला स्थान
महर्षि च्यवन महाविद्यालय चौसा में 'सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 31 छात्रों ने भाग लिया। स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा नम्रता कुमारी ने...
युवा के लिए ------------ जागरुकता 'सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि' विषय पर कोटेस्ट तीन हजार रुपए की नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई फोटो संख्या-08, कैप्सन- बुधवार को महर्षि च्यवन महाविद्यालय चौसा में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्रा को पुरस्कार देते प्राचार्य उदय नारायण चौबे व एसटीपीएल के अधिकारी। चौसा, एक संवाददाता। यहां निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजना का निर्माण करने वाली एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एसटीपीएल के सतर्कता विभाग द्वारा जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्थानीय नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला पर स्थित महर्षि च्यवन कॉलेज के मालवीय सभागार में 'सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि' विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज के कुल 31 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इसमे स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा नम्रता कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इन्हें तीन हजार रुपए की नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। दूसरे और तीसरे पुरस्कार के अलावा सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय नारायण चौबे, सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक राकेश सिंह, सिविल के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने सभी को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता विभाग) वैभव राज, प्रेम कुमार व मिंटू द्विवेदी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।