पहले रॉड से पीटा फिर गोलियों से भूना, बिहार में कारोबारी के बेटे का मर्डर; विरोध में दुकानें बंद
बलराम केडिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब वो घर लौट रहे थे तब उन्होंने देखा कि रास्ते में कोई गिरा हुआ है। इसके बाद मोबाइल से टॉर्च जला कर देखा गया तो पता चला कि सड़क पर गिरा शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका अपना बेटा रौनक है।
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि भागलपुर जिले में अपराधियों ने एक चर्चित दवा कारोबारी के बेटे को सड़क पर गोलियों से भून डाला। बता दें कि ततारपुर थाना इलाके में शनि मंदिर के समीप इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब कारोबारी अपनी दुकान से वापस घर लौट रहे थे। देर रात दवा कारोबारी बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया को अपराधियों ने पहले रॉड से पीटा और फिर गोलियों से छलनी किया है। पुलिस को मौके से 6 खोखे मिले हैं। कारोबारी के बेटे की बीच सड़क हत्या के बाद इलाके के अन्य कारोबारियों में भारी आक्रोश है। इस हत्याकांड के बाद अन्य व्यवसायियों ने बलराम केडिया से मुलाकात की और गुरुवार को दवाई पट्टी में सभी दुकानें बंद रहीं।
बलराम केडिया का एमपी द्विवेदी रोड में आत्माराम मेडिकल हॉल शहर की पुरानी और बड़ी दुकान है। रात करीब 9.45 बजे एमपी द्विवेदी रोड से व्यावसायी के घर जाने वाली सड़क शनि मंदिर गली में रौनक को गोली मारी गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रात 11 बजे उसकी मौत हो गई।
नहीं मिला CCTV फुटेज
रौनक केडिया के स्टाफ अंजन ने बताया कि वह रौनक के पिता बलराम केडिया के लिए पान लाने गया और इधर घटना हो गई। बताया कि रात 9:40 पर मेडिकल दुकान बंद करने के बाद रौनक अकेले शनि मंदिर गली होते हुए अपने घर जा रहे थे। 9:45 पर घटना हुई। दो निजी अस्पताल में भर्ती करने से मना करने के बाद तीसरे में रौनक को भर्ती कराया गया और रात लगभग 11:00 बजे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस ने 6 खोखा बरामद किया है। घटनास्थल के पास ही एक घर में सीसीटीवी लगा था लेकिन वहां पर अंधेरा होने की वजह से फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका।
क्या बोले रौनक के पिता…
बलराम केडिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब वो घर लौट रहे थे तब उन्होंने देखा कि रास्ते में कोई गिरा हुआ है। इसके बाद मोबाइल से टॉर्च जला कर देखा गया तो पता चला कि सड़क पर गिरा शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका अपना बेटा रौनक है। बलराम केडिया ने कहा, 'इसके बाद हम लोग उसे लेकर अस्पताल गए। यहां डॉक्टर ने कहा कि यह एक्सीडेंट का केस नहीं है बल्कि उसे किसी ने रॉड से मारा है। उसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां छह कारतूस मिले हैं।'