बिहार में सड़क पर गोलीकांड का VIDEO, कारोबारी के पीठ और सीने पर दागी गोली
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने एक कारोबारी को सड़क पर सरेआम गोली मार दी है। कारोबारी को गोली मारे जाने का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि गोली लगने के बाद कारोबारी सड़क पर ही लेट गए थे।

बिहार में अपराधियों ने सरेआम एक कारोबारी को गोली मार दी है। सड़क पर कारोबारी को गोली मारे जाने का वीडियो भी सामने आया है। सनसनीखेज वारदात मुजफ्फरपुर जिले की है। बताया जा रहा है कि मिठनपुरा थाना इलाके में बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने प्लाईवुड व्यवसाय विरेश पोद्दार को गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, जेल के पास से लाल बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा किया। बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहना हुआ था। जबकि पीछे बैठे अपराधी का चेहरा खुला है। बीएमपी-6 से पहले डीएवी मोड़ के पास अपराधी ने चलती बाइक पर पीछे से व्यवसाई को एक गोली पीठ में मारी, फिर साइड लेते हुए आगे आने पर सीने में दूसरी गोली मारी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। सड़क पर सामने से गुजर रही छात्र ने भी पूरी घटना को देखा।
सड़क पर ही लेट गए कारोबारी
गोली लगते ही व्यवसायी चलती स्कूटी पर पहले खड़े हो गए फिर सड़क के किनारे स्कूटी गिराई और सीना पड़कर सड़क किनारे पोल के पास ही लेट गए। पुलिस ने उन्हें गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सीसीटीवी में दिखे अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। अपराधियों के भागने की दिशा में हर चौक चौराहे पर जांच तेज कर दी गई है।
हत्या के लिए सुपारी की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही सीडीपीओ टाउन वन सीमा देवी, डआयू टीम और मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। एसडीपीओ और पुलिस अधिकारी घटना के कारण का पता लगाने के लिए व्यवसायी के परिजन से पूछताछ कर रहे है। प्रारंभिक स्तर पर जांच के बाद पुलिस का मानना है कि दुश्मनी में सुपारी देकर अपराधियों से व्यवसायी की हत्या की नियत से गोली मरवाई गई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया की व्यवसायी हर दिन की तरह कलेक्टरेट स्थित भारत माता पार्क में टहलने गए थे। वो स्कूटी से भारत माता पार्क जाते हैं और वहां से स्कूटी से घर लौटते है। रास्ते में गोली मारी गई। एसडीपीओ ने बताया कि चार गोली लगी है।