Hindi Newsबिहार न्यूज़Bus going from Patna to Kishanganj collided with truck in Purnia one passenger died many injured

पटना से किशनगंज जा रही बस पूर्णिया में ट्रक से भिड़ी, एक यात्री की मौत; कई घायल

पूर्णिया जिले के बायसी में पटना से किशनगंज जा रही एक बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत नाजुक है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बायसी (पूर्णिया)Thu, 30 Jan 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
पटना से किशनगंज जा रही बस पूर्णिया में ट्रक से भिड़ी, एक यात्री की मौत; कई घायल

बिहार के पटना से किशनगंजा जा रही एक बस का पूर्णिया जिले में गुरुवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। बायसी थाना क्षेत्र के दिग्गी पुल के समीप सुबह 7 बजे के करीब बस एवं दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रही ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के अंदर सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बस से निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बायसी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद 14 यात्रियों को गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई।

BPSC शिक्षक काउंसलिंग के लिए जा रहे पति-पत्नी भी घायल

बस में सवार घायल पत्नी कुमारी मोना और पति हेमंत कुमार हरेश ने बताया कि दोनों बीपीएससी शिक्षक बहाली की काउंसलिंग के लिए पटना से किशनगंज जा रहे थे। अचानक बस एवं ट्रक की भीषण टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:भागलपुर में दो सगे भाइओं की मौत से मातम; बाइक से जा रहे थे, हाइवा ने रौंदा

थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बस एवं ट्रक को एनएच 31 से हटा दिया गया है। एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिल रही है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि चार अन्य यात्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है। करीब एक दर्जन को हल्की चोटें आई थी जो इलाज के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें