Hindi Newsबिहार न्यूज़Bus going from Gaya to Patna for Kartik Purnima Snan overturned two devotees died 30 injured

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गया से पटना जा रही बस पलटी, दो श्रद्धालुओं की मौत; 30 घायल

पटना जिले के मसौढ़ी में गुरुवार शाम को एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सवार सभी लोग गया के बेलागंज से कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 घायल हुए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 15 Nov 2024 05:58 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के गया जिले के बेलागंज से पटना जा रही एक बस गुरुवार शाम को बेकाबू होकर मसौढ़ी में पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं। हादसा पटना-गया फोरलेन एनएच-22 पर मसौढ़ी थाना इलाके के तारेगना मठ के पास हुआ। बस में कुल 50 लोग सवार थे। सभी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। तीन घायलों की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार यह बस गया जिले के बेलागंज से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई थी। मसौढ़ी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल पटेल ने बताया कि एक बुजु्र्ग और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों का समुचित इलाज मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:कार्तिक पूर्णिमा पर कल रहेगी भीड़, पटना के इन रास्तों पर निकलने से बचें

मृतकों की पहचान फुलेंद्र कुमार (25) और तुलसी यादव(60) के रूप में हुई है। दोनों बेलागंज के वाजितपुर गांव के रहने वाले थे। घायलों ने बताया कि ड्राइवर तेज गति में बस चला रहा था। डिवाइडर से बस टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों और सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मरीजों का इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

घायलों में 6 महिलाएं, अस्पताल में भर्ती

बस हादसे में घायल होने वाले लोगों में बेलागंज के आलमपुर निवासी कमलेश कुमार (28) बेला गया निवासी निरंजन कुमार (20) ललिता देवी (20), चाकंद गया निवासी मधेश कुमार (28) , लालू यादव (30), बोधगया गया निवासी मंजू देवी (40), सासाराम के सक बरहरू निवासी उर्मिला देवी, धरहरा गया निवासी विजय मिस्त्रत्त्ी (55), जानकीपुर जहानाबाद निवासी सुजयंती देवी (40) , धीनहरबिगहा गया निवासी चिंटू कुमार (18), जिन्होरबिगहा बेला निवासी विलास यादव (80), पकाही बेला निवासी नरेश यादव (56), चुकाबिगहा गया निवासी अंकुश कुमार दो माह, वाजितपुर बेला बालमती देवी (65), निहाईनटोला चंदापर निवासी चंदन कुमार (28) वर्ष, पत्नी प्रियंका कुमारी (25), 6 वर्षीय पुत्र और हृदय कुमार (25) इलाजरत है। हालांकि, सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें