Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Traffic advisory these roads to be closed amid Kartik Purnima Ganga Snan

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गंगा घाटों पर कल रहेगी भीड़, पटना के इन रास्तों पर निकलने से बचें

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। गंगा घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। पटना वासी घर से निकलने से पहले एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 14 Nov 2024 07:28 PM
share Share

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बिहार की राजधानी पटना के सभी गंगा घाटों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले आयोजन को लेकर पटना में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। शुक्रवार (15 नवंबर) को कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल नीचे तक के सभी एंट्री पॉइंट बंद रहेंगे। पश्चिम शाहपुर वाला रोड खुला रहेगा।

पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से गुरुवार को जारी एडवाइजरी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीघा अशोक पथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू टर्न कराकर पाटली पथ के ऊपर गाड़ी पार्क करने की सलाह दी गई है। अगर कोई वाहन गायघाट से अशोक राजपथ पर आ जाता है, तो उसे गांधी चौक से बारी रोड डायवर्ट कर दिया जाएगा। अशोक राजपथ से सीधे गांधी मैदान जाने वाला रोड बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें:भागलपुर: कार्तिक पूर्णिमा कल, भगवान व माता लक्ष्मी की

जेपी सेतु पर 11 घंटे बंद रहेगा ट्रैफिक

जेपी सेतु पर गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार सुबह 11 बजे तक छपरा/सोनपुर से पटना की ओर आने वाला यातायात का परिचालन बंद रहेगा। पटना से छपरा, हाजीपुर, सोनपुर जाने वाले लोगों से इस अवधि में महात्मा गांधी सेतु का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जाएगा। ये सभी वाहन सीधे जेपी सेतु के अप्रोच पथ से अशोक राजपथ की ओर निकल जाएंगे। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न घाटों के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें