Hindi Newsबिहार न्यूज़Burnt dead body found with bike sensation in Nawada Bihar Bihar police investigating

बाइक से बांधकर जलाया? सड़क पर लाश मिली तो मची सनसनी, हत्यारे कौन?

घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस महकमे को बड़ी चुनौती दी है। इससे नवादा पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा है। सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि घटना स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से सैंपल कलेक्शन किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नवादाSun, 10 Nov 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के नवादा से सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर आई है। एक शख्स को बोरे में बंद करके के बाइक से बाध कर जला दिया गया है। सड़क किनारे बाइक के साथ जली हुई लाश मिलने से इलाके में जहां सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। बाइक के नंबर की मदद से पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी। मृतक की पहचान नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव निवासी रामचंदेश्वर पासवान के 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार पासवान के रूप में की गई।

पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना स्थल से साथ इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। घटना नगर थाना के खरीदी बीघा इलाके की है। एफएसएल की टीम को बुला लिया गया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है।

रविवार की सुबह नवादा नगर थाना क्षेत्र के सिसवां जाने वाली रोड के समीप एक कचरा कुड़ा जमा करने वाले स्थान पर बाइक के साथ जली हुई लाश बरामद की गई। बाइक के साथ मृतक की लाश अधिकांश जल चुकी है। कहा जा रहा है कि हत्या कहीं और करके लाश को बोरे में बंद करके बाइक पर बांध कर लाया गया और नवादा से सिसवां रोड पर बाइक पर बोरे समेत जला दिया गया।

ये भी पढ़ें:गार्ड ने ग्राहक समझ आने दिया, लुटेरों से मैनेजर की हुई उठा-पटक; तनिष्क में लूट

इस घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस महकमे को बड़ी चुनौती दी है। इससे नवादा पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा है। सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि घटना स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से सैंपल कलेक्शन किया है। पुलिस का कहना है कि कांड करने वालों को गिरफ्तार कर लेगी और पूरी घटना का जल्द उद्बेदन किया जाएगा। इस इलाके में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है ताकि गाड़ी और बदमाशों की पहचान हो सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें