Hindi Newsबिहार न्यूज़loot in tanishq showroom patna kankarbagh

गार्ड ने ग्राहक समझ आने दिया, लुटेरों से मैनेजर की हुई उठा-पटक; पटना के तनिष्क शोरूम में लूटपाट की पूरी कहानी

आकाश के मुताबिक लुटेरों को भागता देख उन्होंने चार में से एक को पकड़ लिया। लुटेरे से उनकी उठा-पटक भी हुई। खुद को आकाश के चंगुल में आता देख लुटेरों ने शोरूम के बाहर फायरिंग कर दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 10 Nov 2024 11:00 AM
share Share
Follow Us on

अपराधियों ने बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग थाना इलाके के अतिव्यस्त रहने वाले कॉलोनी मोड़ पर स्थित तनिष्क शोरूम में शनिवार की शाम सात बजे लूटपाट की। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दो राउंड गोलियां चलाईं जिसमें शोरूम के मैनेजर आकाश बाल-बाल बच गये। हालांकि अपराधियों से उठा-पटक के दौरान आकाश को चोट आई है। कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। जिस जगह पर घटना हुई वहां से डीजीपी का घर महज साढ़े तीन सौ मीटर की दूरी पर है।

डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक शोरूम से तीन लाख रुपये के गहने और 50 हजार नकद लुटेरे ले गये हैं। पुलिस कप्तान ने फायरिंग की सूचना से इनकार किया है। शोरूम के मैनेजर आकाश के मुताबिक अपराधी एकाएक शोरूम में घुस गये। गार्ड ने ग्राहक समझकर शोरूम का गेट खोल दिया। शोरूम के अंदर घुसते ही अपराधियों ने गार्ड पर पिस्टल तान दी। यह देख अंदर मौजूद सभी कर्मी सहम गये। लुटेरों ने सबसे पहले कर्मियों से उनका मोबाइल ले लिया। फिर गाली-गलौज के बाद शोरूम में रखे हीरे के जेवरात लूटने लगे। 50 हजार नकद लेकर चार लुटेरे शोरूम के बाहर निकल गये।

कैमरे में कैद हुई तस्वीर

लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सभी चार लुटेरों ने अपने चेहरे को रूमाल से ढंक रखा है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। पुलिस टीम उनके भागने के दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरों को देर रात तक खंगाल रही थी।

जांच को एसआईटी गठित

लूट की इस घटना के बाद डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने एसआईटटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया है। एसआईटी में सिटी एसपी पूर्वी, एएसपी सदर 1, टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मी, कंकड़बाग, पत्रकारनगर सहित अन्य दो थानेदार व विशिष्ट आसूचना इकाई के जवान शामिल हैं।

मैनेजर से उठा-पटक

आकाश के मुताबिक लुटेरों को भागता देख उन्होंने चार में से एक को पकड़ लिया। लुटेरे से उनकी उठा-पटक भी हुई। खुद को आकाश के चंगुल में आता देख लुटेरों ने शोरूम के बाहर फायरिंग कर दी। इसके बाद वे वहां से भाग निकले। उठा-पटक के दौरान आकाश को पैर और अंगूठे में चोट आई।

16 से 19 साल के थे लुटेरे

लुटेरों की उम्र 16 से 19 साल के बीच है। सभी बाइक पर सवार होकर तनिष्क शोरूम में पहुंचे थे। अपराधी पहले कुछ समय तक दुकान के बाहर रहे। इसके बाद शोरूम खाली देखकर वे अंदर चले गये। खबर पुलिस तक न पहुंचे लिहाजा अपराधियों ने शोरूम के कर्मियों से छह मोबाइल लूट लिये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें