कोठे वाले भी कमाते हैं तो क्या समाज बिगाड़कर कमाई करें; शराब से मौत पर बोले दिलीप जायसवाल
बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि जो लोग शराब बेचकर राजस्व बढ़ाने की बात करते हैं, उनका नैतिक पतन हो गया है। ऐसे तो कोठे से भी कमाई होती है, तो क्या समाज को बिगाड़कर कमाई करें।
बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले पर राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान है। उन्होने कहा कि जो लोग शराब बेच कर राजस्व की बात करते हैं, उनका नैतिक पतन हो गया है। ऐसे तो कोठे पर जाकर भी बहुत लोग कमाई करते हैं, तो क्या हम समाज के संस्कार को बिगाड़ कर कमाई की बात सोचें? क्या हम आने वाले भविष्य की जिंदगी बर्बाद करके बिहार के विकास की बात सोचें?
जायसवाल ने कहा कितना आराम से बोल देते हैं कि शराब से कमाई करके हम बिहार का विकास करेंगे। कभी ये नहीं बोलते हैं यहां उद्योग लाकर बिहार का विकास करेंगे। बिहार के अंदर जितने पर्यटन स्थल हैं, उसका विकास करके विकास करेंगे, सरकार कर रही है। लेकिन इन सब बातों की चर्चा नहीं हो रही है। हमारे अंदर जो अच्छाई है,अगर उसी को विकसित कर दें तो बिहार बहुत आगे बढ़ेगा और बढ़ रहा है।
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि जो-जो नेता बोल रहे हैं कि शराब शुरू करा देंगे, जनता समझ रही है कि वो शराब माफिया से कहीं कहीं न प्रभाव में हैं। इस बात की जांच होनी चाहिए कि जो बोल रहे हैं कि शराब शुरू कर देंगे उनका शराब माफिया से क्या कनेक्शन है। सरकार से अनुरोध करूंगा कि इसकी जांच कराई जाए। जब शराबबंदी नहीं थी तब कितनी मौत हो रही थी? उसकी जानकारी मीडिया और विपक्ष को भी निकालनी होगी। 10 गुना कमी हुई है, जब शराबबंदी नहीं थी तो यह आम बात थी।
उन्होने कहा कि आज साल में एक-आध घटना हो रही है। इसमें भी कहीं न कहीं विपक्ष के लोग हैं। मैं तो कहता हूं कि इसकी जांच हो कि शराब माफिया के पीछे कौन हैं जो उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बिना नाम लिए दिलीप जायसवाल का इशारा जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर की ओर था। जो ऐलान कर चुके हैं कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो शराबबंदी को खत्म कर देंगे।
आपको बता दें सीवान, सारण और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 के पार पहुंत गई है। बुधवार की सुबह से लेकर गुरुवार की शाम तक सीवान में 24 जबकि सारण में 14 लोगों की जान गई। गोपालगंज में भी शराब का सेवन करने वाले एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। अलग-अलग अस्पतालों में अभी भी 35 लोग भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। अब तक एक शराब माफिया समेत 42 लोगों को पकड़ा गया है।