BPSC आंदोलन: प्रशांत किशोर के इरादों पर प्रशासन ने पानी फेरा, जन सुराज बोली- टेंट लगाने से रोका
प्रशांत किशोर के अनशन के लिए पटना के मरीन ड्राइव पर टेंट सिटी लगाई जा रही थी। जन सुराज पार्टी का आरोप है कि निजी जमीन पर प्रशासन ने टेंट लगाने पर रोक लगा दी है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के इरादों पर एक बार फिर पटना जिला प्रशासन ने पानी फेर दिया है। पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि गंगा नदी के किनारे मरीन ड्राइव पर कैंप लगाने से प्रशासन ने मना कर दिया है। जन सुराज द्वारा रविवार को मरीन ड्राइव पर टेंट सिटी बसाई जा रही थी। पीके यहां धरने पर बैठने वाले थे।
जन सुराज पार्टी की ओर से रविवार दोपहर को जारी बयान में बिहार सरकार और पटना जिला प्रशासन पर कैंप बनाने से रोकने के आरोप लगाए गए। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि BPSC छात्रों के समर्थन में पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को प्रशासन निजी जमीन पर भी टेंट लगाने नहीं दे रही है। 12 जनवरी को पटना में मरीन ड्राइव पर LCT कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट के बगल में एक निजी जमीन पर जन सुराज का कैंप लग रहा था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया है और निजी जमीन पर भी कैंप नहीं लगाने दिया है।Pra
प्रशांत किशोर ने 2 जनवरी को पटना के गांधी मैदान से आमरण अनशन की शुरुआत की थी। पिछले सप्ताह प्रशासन ने उन्हें गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उसी दिन उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई। मंगलवार को तबीयत खराब होने पर पीके को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जन सुराज का कहना है कि प्रशांत किशोर का फिलहाल जारी है। वे रविवार से मरीन ड्राइव पर धरने पर बैठने वाले थे, जिस पर रोक लगा दी गई है।