चंडाक मार्ग में सामुदायिक शौचालय बंद होने से रोष
पिथौरागढ़ के चंडाक मार्ग स्थित सामुदायिक शौचालय बंद होने से स्थानीय लोगों में रोष है। नगर निगम द्वारा बनाए गए इस शौचालय को एक सप्ताह से बंद रखा गया है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा...

पिथौरागढ़। नगर के चंडाक मार्ग स्थित सामुदायिक शौचालय बंद होने से आमजन में रोष व्याप्त है। रविवार को सोशियल वेलफेलयर सोसायटी के सुनील वर्मा ने कहा कि नगर निगम ने सैर सपाटे में जाने वाले लोगों की सहलूयित के लिए चंडाक मार्ग में गैस गोदाम के समीप सामुदायिक शौचालय बनाया हुआ है। पूर्व तक सुबह और शाम के समय शौचालय को नियमित रूप से खोला जा रहा था, लेकिन करीब एक सप्ताह से सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ है। इससे लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि नगर निगम को जानकारी देने के बाद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। वर्मा ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर समस्या दूर करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।