Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC Exam row Prashant Kishor Jan Suraaj Party to go Patna High Court

BPSC मुद्दे पर हाई कोर्ट जाएगी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, मनोज भारती ने बताया प्लान

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाली है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी।

Jayesh Jetawat पीटीआई/वार्ता, पटनाWed, 8 Jan 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने बुधवार को कहा कि हम बहुत जल्द पटना हाई कोर्ट में बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर एक याचिका दायर करेंगे। इसके लिए वे जरूरी कागजात तैयार करने में जुटे हुए हैं। मनोज भारती के नेतृत्व में बुधवार को जन सुराज के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से भी मुलाकात की और पांच सूत्री मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर दो जनवरी से आमरण अनशन पर हैं। 6 जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और शाम तक उन्हें जमानत भी मिल गई। मंगलवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। फिलहाल वे अस्पताल में ही हैं।

ये भी पढ़ें:पीके की वैनिटी वैन का पुर्जा-पुर्जा खंगाल रहा प्रशासन, FSL निकालेगी कुंडली

जन सुराज पार्टी ने ज्ञापन देकर बिहार सरकार से 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराने और फिर से एग्जाम आयोजित कराने की मांग की। इसके अलावा 2015 में 7 निश्चय के तहत किए गए वादे के अनुसार 18 से 35 साल तक के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, पिछले 10 सालों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई धांधली और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई का श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की गई। पार्टी ने बिहार की सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू करने की वकालत की है।

मनोज भारती ने बताया कि हमने अपने ज्ञापन में मुख्य सचिव से जल्द छात्रों की मांगों पर विचार करने को कहा। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करवाने के प्रयास करने को भी कहा गया है। फिलहाल प्रशांत किशोर का अनशन जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें