Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC exam reconducting demand Mahagathbandhan protest march tomorrow

BPSC आंदोलन: पूरे बिहार में कल महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, परीक्षा फिर से कराने की मांग

महागठबंधन की ओर से सोमवार को आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। इसमें गठबंधन की सभी पार्टियों की छात्र इकाइयों के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर इसे फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर सोमवार को महागठबंधन की ओर से पटना सहित पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। सभी जिला मुख्यालयों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन करेंगे। इसमें महागठबंधन के युवा एवं छात्र इकाई की भागीदारी रहेगी। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितता हो रही है। छात्र-छात्राओं का जो सत्याग्रह आंदोलन चल रहा है, उस पर पुलिसिया दमन कर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। महागठबंधन में शामिल लेफ्ट पार्टी सीपीआई ने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों और आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट पहुंचा BPSC मामला, परीक्षा रद्द कराने के लिए याचिका

सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि उनकी पार्टी अभ्यर्थियों की सभी मांगों का समर्थन करती है। सरकार तानाशाही रवैया छोड़े और आंदोलनकारियों के समर्थन में सड़क पर उतरे वाम-कांग्रेस विधायक एवं छात्र युवा नेताओं पर से मुकदमा वापस ले।

बता दें कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की ओर से 70वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द कर पुनः आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी ने पटना के एक सेंटर की परीक्षा रद्द कर चुनिंदा अभ्यर्थियों के लिए पुनः एग्जाम भी कराया। मगर, आयोग ने सभी सेंटरों का रीएग्जाम कराने से इनकार कर दिया। बीते तीन सप्ताह से इसके खिलाफ पटना में आंदोलन चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें