Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC exam case reaches Patna High Court candidates demand re examination

BPSC मामले में हाई कोर्ट पहुंची प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, फिर से परीक्षा की मांग

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने पटना हाई कोर्ट में BPSC 70वीं पीटी परीक्षा के खिलाफ अर्जी दायर की है। इसमें 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करके दोबारा नए सिरे से इसे आयोजित करने की मांग की गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 9 Jan 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की ओर से पटना हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। इसके तहत फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है। उच्च न्यायालय में गुरुवार को यह अर्जी दाखिल की गई। इसमें गत 13 दिसंबर को हुई सिविल सेवा पदों के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। इसमें बीपीएससी और बिहार के मुख्य सचिव समेत अन्य को पक्षकार बनाया गया है।

जन सुराज पार्टी की ओर से गुरुवार को बयान जारी कर कहा गया कि उन्होंने बीपीएससी छात्रों की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर कर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है। इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि जब तक पुनर्परीक्षा न हो जाए तब तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाए।

पिछले महीने हुई बीपीएससी प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में तीन सप्ताह से धरना दे रहे हैं। आयोग की ओर से राजधानी के बापू परीक्षा केंद्र में हुए हंगामे के बाद वहां के अभ्यर्थियों का 4 जनवरी को फिर से एग्जाम कराया था। हालांकि, सभी केंद्रों में पुनः परीक्षा कराने से आयोग ने इनकार कर दिया था। बीपीएससी अभ्यर्थी पूरे एग्जाम को फिर से आयोजित कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें:BPSC मुद्दे पर हाई कोर्ट जाएगी पीके की पार्टी, मनोज भारती ने बताया प्लान

इस संबंध में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की जा चुकी है, जिस पर सुनवाई करने से शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि यह हाई कोर्ट का मामला है, बीपीएससी अभ्यर्थी पहले वहां जाएं।

बीपीएससी परीक्षा मामले पर बिहार के सियासी गलियारे में भी खूब हंगामा मचा हुआ है। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीते 2 जनवरी से बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में अनशन कर रहे हैं। पिछले सोमवार को उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।हालांकि, उन्हें उसी दिन जमानत भी मिल गई। मंगलवार को पीके की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जन सुराज पार्टी की ओर से भी पटना हाई कोर्ट में जल्द ही याचिका दायर कनरे की बात कही गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें