Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC banned 13 candidates from exams accused of disturbance spreading rumors

BPSC ने 13 अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से बैन किया, गड़बड़ी करने और अफवाह फैलाने का आरोप

BPSC ने 70वीं परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच 13 अभ्यर्थियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इनमें से एक अभ्यर्थी को आजीवन, जबकि 12 छात्र-छात्राओं को 3 साल के लिए परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 19 Feb 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
BPSC ने 13 अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से बैन किया, गड़बड़ी करने और अफवाह फैलाने का आरोप

बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान BPSC की छवि धूमिल करने के आरोप में अभ्यर्थियों पर बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने अरवल जिला के करपी निवासी अरविंद कुमार को आजीवन बीपीएससी की परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया है। उस पर परीक्षा में कदाचार का आरोप लगा है। इसके अलावा 12 अन्य अभ्यर्थियों पर भी तीन साल का बैन लगाया गया है। आयोग की ओर से मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई।

BPSC के अनुसार परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पत्रक को कक्ष से बाहर ले जाने और लहराने के साथ परीक्षा को बाधित करने, अफवाह फैलाने के साथ ही आयोग की छवि धूमिल करने के मामले में 11 अभ्यर्थियों को 12 दिसंबर 2027 तक की तमाम परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ये 11 अभ्यर्थी तीन वर्षों तक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसकी सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

इन अभ्यर्थियों पर लगा तीन साल का बैन-

कौशल कुमार, पटना

सचिन कुमार राय, कटिहार

राजू कुमार गुप्ता, रोहतास

शुभम कुमार, अररिया

अनिशा, दिल्ली

करण कुमार, रोहतास

ताड़केश्वर पांडेय, सीवान

सुनील कुमार राज, पूर्वी चंपारण

रतीश रंजन, सारण

रवि रंजन कुमार, रोहतास

मनीष कुमार, सुपौल

ये भी पढ़ें:जब-जब BPSC डरता है, नोटिस जारी करता है; खान सर बोले- रीएग्जाम कराकर रहेंगे

वहीं अभ्यर्थी प्रभाकर कुमार पर एक्स हैंडल के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगा है। उस पर भी तीन वर्षों का प्रतिबंध लगाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें