Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC 70th exam rules online application will be rejected if photo not valid

अभ्यर्थी के फोटो में गड़बड़ी मिली तो रद्द हो जाएगा आवेदन, बीपीएससी ने सख्त किया नियम

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त परीक्षा के आवेदन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने कहा कि अगर अभ्यर्थी के फोटो में किसी भी तरह की मिक्सिंग या गड़बड़ी पाई गई तो आवेदन को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। उनका एडमिट कार्ड नहीं जारी होगा एवं वे परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 Oct 2024 02:09 PM
share Share

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बीपीएससी ने कहा है कि आवेदन करते समय वेबकैम से ली जाने वाली अभ्यर्थी के फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी या मिक्सिंग न हो। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो तुरंत आवेदन रद्द कर दिया जाएगाा।

बीपीएससी ने सख्त लहजे में स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि अगर फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पष्ट फोटो नहीं होने पर अभ्यर्थी खुद जिम्मेदार होंगे। ऐसा कई बार देखा जाता है कि अभ्यर्थी फोटो मिक्सिंग कराकर परीक्षा में स्कॉलर को बैठा देते हैं। ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए आयोग की ओर से सख्ती की जा रही है।

ये भी पढ़ें:BPSC : बदले हुए पैटर्न पर होगी बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा

बीपीएससी ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपने चेहरे को वेबकैम के ठीक सामने रखें, ताकि सही से उनका फोटो कैप्चर हो सके। इस दौरान चेहरे पर समुचित प्रकाश (लाइट) रहे। ताकि चेहरे एवं बैकग्राउंड में छाया नहीं आए। अभ्यर्थी चश्मा, मास्क, मफलर जैसी चीजें पहनकर खिचवाएं गए फोटो को अपलोड न करें। अस्पष्ट और गलत फोटो अपलोड करने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें