Hindi Newsबिहार न्यूज़Boyfriend gang raped girlfriend along with friend called from Mumbai to Patna

प्रेमी ने दोस्त संग गर्लफ्रेंड से किया गैंगरेप; मुंबई से बुलाया था पटना, कोलकाता की है लड़की

है। आरोपी की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गयी है जो एक प्राइवेट हॉस्टल में रहता है। वहीं उसने अपने दोस्त श्रवण कुमार के साथ मिलकर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिला कर दोनों ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना से भरोसे का खून कर गर्लफ्रेंड को गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त ने लड़की के साथ बलात्कार किया। शादी का झांसा देकर उसने लड़की को मुंबई से पटना बुलाया था। पीड़िता कोलकाता की रहने वाली है। पीड़िता के बयान पर कदमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी प्रेमी फरार है।

गैंगरेप का यह मामला बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके का है। आरोपी की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गयी है जो एक प्राइवेट हॉस्टल में रहता है। वहीं उसने अपने दोस्त श्रवण कुमार के साथ मिलकर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिला कर दोनों ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद से प्रेमी दीपक फरार है।

पीड़िता की ओर से कदमकुआं थाने में दिए आवेदन के अनुसार युवती कोलकाता हावड़ा की रहने वाली है जो काम के सिलसले में मुंबई में रहती हैं। बीते 20 अक्टूबर को अपने प्रेमी दीपक के बुलावे पर पटना आई थी। दीपक ने शादी का झांसा देकर उसे पटना बुलाया था। पटना के एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में अपने सहेली के साथ रह रही थी। यह व्यवस्था दीपक और श्रवण ने मिलकर कराई थी। बताया गया है कि एक दिन बाद दीपक ने अपना फोन बंद कर दिया जिससे लड़की घबरा गई। बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन दीपक से संपर्क स्थापित नहीं हुआ। उसके बाद युवती ने उसके दोस्त श्रवण कुमार से मिलकर उसे ढूंढने का फैसला किया और पीड़िता श्रवण कुमार से फोन पर बात की। श्रवण कुमार ने पीड़िता को निजी बॉयज हॉस्टल के कमरे में बुलाया जिसके बाद पीड़िता 27 अक्टूबर को श्रवण कुमार से मिलने पहुंची। जहां आरोप है कि श्रवण कुमार के धोखे से उसके कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिला उसे पिला दिया। जिससे वो बेहोश हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में 6 साल की मासूम से हैवानियत, 17 साल के लड़के ने भतीजी से किया रेप

पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि28 अक्टूबर की सुबह जब पीड़िता की की नींद खुली तो उसने देखा उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है और उसके ठीक बगल में दीपक भी सोया है। वह समझ गई कि दीपक ने बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया गया है। पीड़िता के जगाने पर दीपक उठा और खुलासा नहीं करने की चेतावनी देते हुए होस्टल छोड़ कर फरार हो गया।

उसके बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और ने कदमकुआं थाने में पहुंच गई। उसने पुलिस पदाधिकारी से अपनी आप बीती की पूरी घटना का जिक्र किया। उसके बयान पर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित श्रवण को छात्रावास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। पुलिस मुख्य आरोपी दीपक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें