Hindi Newsबिहार न्यूज़Boy molested minor girl on the way to school in Katihar gives death threat

मनचले ने स्कूल जा रही छात्रा की बीच सड़क भर दी मांग, बोला- नहीं आओगी तो जान से मार देंगे

कटिहार के बरारी में एक मनचले युवक ने स्कूल जा रही छात्रा की बीच रास्ते में मांग भर दी। युवक उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 5 Sep 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के कटिहार जिले में स्कूल जा रही एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। बरारी थाना इलाके में मनचले आशिक ने स्कूल जा रही छात्रा की बीच रास्ते में ही मांग भर दी। घटना मंगलवार की है। पीड़िता की ओर से बरारी थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।

जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्रा रोजाना की तरह अपने घर से सुबह स्कूल जा रही थी। तभी मनचला आशिक वहां आया और सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। उसकी यह हरकत देखकर पीड़िता बुरी तरह सहम गई। मांग भरने के बाद आरोपी ने छात्रा से कहा कि अगर वो साथ नहीं आएगी तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:टिकट बनाने की बात कहकर बाथरूम में ले गया टीटीई, फिर चलती ट्रेन महिला से छेड़खानी

पीड़िता ने घर जाकर अपनी मां को आपबीती सुनाई। घर वाले थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। छात्रा की मां ने बताया कि दो महीने पहले भी युवक ने उनकी बेटी से छेड़खानी की थी। उस समय पंचायत बुलाकर आरोपी को डांट फटकार लगाई गई, फिर एकरारनामा बनाया गया था कि अब से वह ऐसी गलती नहीं करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें