boy father beaten to death by girl family after love marriage in madhubani bihar लव मैरिज की सजा, लड़की वालों ने प्रेमी के पिता को पीट-पीट कर मार डाला; गांव में तनाव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsboy father beaten to death by girl family after love marriage in madhubani bihar

लव मैरिज की सजा, लड़की वालों ने प्रेमी के पिता को पीट-पीट कर मार डाला; गांव में तनाव

मौत की सूचना के बाद पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लड़की को बरामद कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। बयान के बाद कोर्ट के आदेश से दो दिन पूर्व उसे लड़का को सौंप दिया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, लौकही, मधुबनीTue, 13 May 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
लव मैरिज की सजा, लड़की वालों ने प्रेमी के पिता को पीट-पीट कर मार डाला; गांव में तनाव

बिहार में लड़का-लड़की के द्वारा लव मैरिज करने पर भयानक कांड को अंजाम दिया गया है। मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के मंसापुर गांव में प्रेम विवाह से आक्रोशित लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता नीरस दास (55 वर्ष) की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने लड़की के पिता रविन्द्र चौधरी को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद की गई है। दरभंगा से फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद से गांव में तनाव है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को नीरस दास अपने नये घर से गेहूं लेकर पुराने घर आ रहे थे। रास्ते में लड़की पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उन्हें लौकही सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां रविवार देर रात उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली

मौत की सूचना के बाद पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लड़की को बरामद कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। बयान के बाद कोर्ट के आदेश से दो दिन पूर्व उसे लड़का को सौंप दिया था।

पुलिस के अनुसार, मृतक का पुत्र सूरज कुमार दास उर्फ प्रमोद तथा लड़की पुष्पा कुमारी एक साथ अपने गांव में बच्चों को पढ़ाते थे। इसी क्रम में दोनों में प्यार हो गया और कुछ दिन पूर्व दोनों घर से भाग गये। घटना के बाद से गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव है।

ये भी पढ़ें:महिला सिपाही से गलत व्यवहार, पुलिस अफसर भी हुए घायल; डायल 112 की टीम पर अटैक
ये भी पढ़ें:20 लाख नहीं मिला तो.., बिहार में कारोबारी के अपहरण के बाद परिजनों को आया फोन