Hindi Newsबिहार न्यूज़Bolero stuck while crossing the track suddenly train came and hit the car in Nalanda

पटरी पार करते समय फंस गई बोलेरो, अचानक ट्रैक पर आ गई ट्रेन; जोरदार टक्कर

नालंदा जिले में दानापुर से राजगीर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई। अवैध क्रॉसिंग पार करते समय बोलेरो ट्रैक में फंस गई। इससे उसकी ट्रेन से टक्कर हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 1 March 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
पटरी पार करते समय फंस गई बोलेरो, अचानक ट्रैक पर आ गई ट्रेन; जोरदार टक्कर

बिहार के नालंदा जिले में बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पार करते समय बोलेरो कार फंस गई। अचानक वहां दानापुर से राजगीर जा रही पैसेंजर ट्रेन आ गई। ट्रेन ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, बोलेरो में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। ट्रेन ने कार को ट्रैक पर कुछ दूर तक घसीटा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से टल गया।

हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ। घटना के कारण इस रूट पर रेल परिचालन बाधित हो गया, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हादसा जिस जगह पर वहां अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग बनाई हुई थी। रेलवे की सख्ती के बावजूद अवैध क्रॉसिंग का इस्तेमाल जारी है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि, बोलेरो में सवार लोग हादसे के बाद फरार हो गए। रेलवे अधिकारी ने बताया कि लंगड़ी बिगहा गांव के पास इस अवैध क्रॉसिंग को कई बार बंद करने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोग इसे दोबारा खोल देते हैं और लगातार ट्रैक पार करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:कटिहार से दिल्ली जा रही हमसफर ट्रेन 4 स्टेशनों से हो गई 'गायब', यात्री कंफ्यूज

बिहारशरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि बोलेरो के इंजन में फंसने से ट्रेन संचालन बाधित हो गया। हादसे के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। इस घटना के कारण वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भी प्रभावित हुईं। करीब एक घंटे के बाद परिचालन शुरू हो हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें