Hindi Newsबिहार न्यूज़Bolero car carrying school children fell into canal causing commotion 12 injured

स्कूली बच्चों को ले जा रही बोलेरो नहर में गिरी, मची चीख-पुकार; 12 घायल

बेतिया के साठी में मंगलवार दोपहर को स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बेतियाTue, 11 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
स्कूली बच्चों को ले जा रही बोलेरो नहर में गिरी, मची चीख-पुकार; 12 घायल

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मंगलवार को स्कूली बच्चों को ले जा रही बोलेरो कार नहर में गिर गई। हादसा साठी थाना क्षेत्र के शेख टोला-कटहरी मुख्य मार्ग पर दोपहर में हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गाड़ी का ड्राइवर तुरंत वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मशक्कत कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में लगभग 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। उनका निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया।

जानकारी मिलते ही कई परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इलाज के बाद बच्चों को घर पहुंचा दिया गया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि साठी बाजार स्थित गोल्डन ईरा पब्लिक स्कूल में मंगलवार दोपहर छुट्टी के बाद बच्चों को बोलेरो बैठाकर घर भेजा गया। शेख टोला-कटहरी मुख्य मार्ग के बगल में पुल के पास बोलेरो नहर में जा गिरी।

हालांकि नहर में कम पानी होने के चलते किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। नहर में बोलेरो गिरते ही बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण उनकी आवाज सुनकर नहर में लपके। उन्होंने बोलेरो का गेट खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। इसी दौरान जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य कलीम गफ्फार और हफिजुर रहमान भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक भेजा गया।

ये भी पढ़ें:स्कूल से निकली जुड़वा बहनों को क्यों मार डाला, सरसों के खेत में मिली लाश; सनसनी

जिला परिषद सदस्य पार्षद ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बच्चों को सही सलामत घर पहुंचा दिया गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे। गोल्डेन ईरा पब्लिक स्कूल, साठी के प्राचार्य मो. हारुन ने बताया कि छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर बोलेरो उनके घर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान नहर के किनारे सड़क से बोलेरो का पहिया फिसल गया। इससे वह नहर में चली गई।

यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि साइड लेने के दौरान ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी का टायर सड़क से फिसल गया और बोलेरो नहर में जा गिरी। घटना स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी पर हुई। जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले में मात्र 27 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन है। वहीं 80 वाहन आउटसोर्स पर चलाए जा रहे हैं। ये सभी वाहन शहरी क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को स्कूल लाने व घर पहुंचाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:स्कूल में रात को महिला रसोइया के साथ पकड़ाया शिक्षक, लोगों ने काटा बवाल

ग्रामीण क्षेत्र में एक भी वाहन का रजिस्ट्रेशन स्कूल के लिए नहीं है। ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन स्कूल में बोलेरो से बच्चों के लाने-पहुंचाने पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन विभाग की ओर से स्कूली वाहनों की जांच नहीं की जा रही है। नौनिहालों की जान जोखिम में डालकर स्कूल संचालक वाहनों का परिचालन करवा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें