Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP workers worship PM Narendra Modi as Lord Vishwakarma on his birthday in Patna

जन्मदिन पर पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान विश्वकर्मा जैसी पूजा; दूध से अभिषेक और आरती

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में पीएम मोदी के भगवान विश्वकर्मा रूपी तस्वीर की पूजा की है। आज विश्वकर्मा पूजा भी है और भगवान विश्वकर्मा की तरह मोदी का दूध से अभिषेक और तिलक लगाकर आरती की गई है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 17 Sep 2024 05:25 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और कार्यकर्ता देश भर में उत्साह और उत्सव के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजधानी पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की भगवान विश्वकर्मा की जैसी पेटिंग बनवाकर उनकी पूजा की है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा भी मनाया जाता है। पटना के वेद स्कूल में भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू की अगुवाई में पीएम मोदी को भगवान विश्वकर्मा की तरह पूजा गया। मौजूद लोगों ने पीएम मोदी की पेटिंग पर दूध से अभिषेक किया, तिलक लगाया और आरती भी गाए।

कृष्ण सिंह कल्लू ने टीवी चैनल न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं और सिर्फ भारत देश ही नहीं पूरी दुनिया भी उनका लोहा मानती है। कृष्ण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की भगवान विश्वकर्मा रूपी तस्वीर का दूध से अभिषेक करने के बाद तिलक लगाकर आरती की गई है। उन्होंने कहा कि पूजा करके मोदी की लंबी उम्र की कामना की गई है।

जीप चला रहे थे नरेंद्र मोदी, कंधे पर तोड़ दिया RSS नेता ने दम; पीएम मोदी के अनसुने किस्से

बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने भी समाचार चैनल से कहा कि ये साम्य अलौकिक है कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक ही दिन है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत के विश्वकर्मा हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का नवनिर्माण हो रहा है। धरती से आसमान तक भारत नए रूप में दिख रहा है और भारत समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2047 तक भारत विकसित देशों में शामिल होगा।

800 किलो बाजरे से बनाई पीएम मोदी की पेंटिंग, 13 साल की लड़की के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर में हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे पीएम मोदी भाजपा के रास्ते सक्रिय राजनीति में आए। देश की राजनीति में सक्रिय होने से पहले पीएम मोदी गुजरात के लगातार 13 साल सीएम रहे और पिछले 10 साल से देश की बागडोर संभाल रहे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें