Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP Samrat Choudhary counter attack on Tejaswi yadav on supplementary charge sheet by ED in land for job scam

ईडी चार्जशीट पर तेजस्वी के बयान पर BJP के सम्राट का पलटवार, बोले- सजा से कोई नहीं बचेगा

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते एक हजार करोड़ के चारा घोटाला करने वाले लालू प्रसाद को कोर्ट ने ही कई मामलों में सजा दी। लालू प्रसाद ने रेलमंत्री रहते रेलवे में नौकरी के बदले जमीन व हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति हासिल कर ली।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 01:10 AM
share Share

नीतीश सरकार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। प्रेस को बजाब्ता बयान जारी करके कहा कि जिसने चोरी की है, उसे सजा जरूर मिलेगी। भारत की न्यायपालिका दबावरहित व निष्पक्ष है। उन्होंने कहा कि लालू यादव नहीं बचे तो तेजस्वी को कौन बचा लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा का जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। इसके नतीजे जल्द सामने आएंगे। बुधवार तो ईडी द्वारा दायर पूरक चार्जशीट पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि इससे कुछ नहीं होने वाला है। यह महज औपचारिकता है।

तेजस्वी यादव के इसी बयान का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते एक हजार करोड़ के चारा घोटाला करने वाले लालू प्रसाद को कोर्ट ने ही कई मामलों में सजा दी। लालू प्रसाद ने रेलमंत्री रहते रेलवे में नौकरी के बदले जमीन व हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति हासिल कर ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी बचेगा नहीं। जो भी इस कांड में संलिप्त होंगे उन्हें सजा मिलना तय है। अभी चाहे जो बयान दें लेकिन कोर्ट का फैसला आयेगा तो सबको मानना पड़ेगा। ईडी ने लालू और तेजस्वी सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया है। ईडी ने 96 नए डॉक्यूमेंट के जरिए कोर्ट में इतना पुख्ता प्रमाण दाखिल किया है कि आरोपितों को सजा मिलनी तय है।

ये भी पढ़े:ईडी की चार्जशीट सिर्फ फॉर्मेलिटी है, लैंड फॉर जॉब केस टिक नहीं पाएगा : तेजस्वी

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी के पूरक आरोपपत्र पर कहा था कि ये रूटीन है। आज नहीं तो कल आरोपपत्र दायर करना ही था। इसमें कोई अलग बात नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इससे कुछ मिलने वाला नहीं है। राजद कार्यालय में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्हों बिहार की विधि-व्यवस्था पर सरकार को घेरा है। आरोप लगाया कि बिहार में पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। रूपेश हत्याकांड में सभी आरोपियों को बेल मिलने पर कहा कि आरोपी बरी हो गए, तो हत्यारा कौन है। पुलिस ठीक से जांच न जांच कर पाई न कोर्ट में पक्ष ही सही से रख पाई है। अपराधियों को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें