Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP MLA distributed Ramayana and swords in Durga Pandal said both weapons scriptures are necessary RJD Congress angry

दुर्गा पंडाल में BJP विधायक ने बांटी रामायण और तलवारें, बोले- शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी, RJD-कांग्रेस भड़की

दुर्गा पूजा के पंडालों में सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार द्वारा तलवारें और रामायण बांटने के मामले से बिहार की सियासत गर्मा गई है। आरजेडी और कांग्रेस ने इसे अनुचित और गैर जरूरी करार दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने समर्थन किया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, अविनाश कुमारFri, 4 Oct 2024 09:20 PM
share Share

बिहार में जहां एक तरफ सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए त्योहारों के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं सीतामढी से बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार दुर्गा पंडालों में तलवारें और रामायण बांट रहे हैं। विधायक मिथिलेश ने कहा कि समाज को शस्त्र और शास्त्र दोनों की जरूरत की है। इसीलिए पूजा समिति को तलवारें और रामायण दी गई हैं। यह हमारी परंपरा रही है, और हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।

उन्होने कहा कि प्राचीन काल में संतों ने कठिन तपस्या के बाद कई हथियार विकसित किए थे और उन्हें धर्म और मानवता की रक्षा के लिए बनाया गया है। वहीं इस मामले पर विपक्षी दलों आरजेडी और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि हिंदुओं को शास्त्र और हथियार दोनों घर में रखने चाहिए। दोनों हिंदू परंपरा में पूजनीय हैं।

गिरिराज ने कहा कि मां दुर्गा तलवार, त्रिशूल रखती हैं। ये आत्मरक्षा के साथ-साथ धर्म की रक्षा के लिए भी आवश्यक हैं। हालांकि यह बात आरजेडी को हजम नहीं होगी। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि स्थानीय आयोजकों ने विधायक से कुछ मांग की होगी और उन्होने उसी मांग को पूरा किया होगा।

ये भी पढ़ें:हिमाचल के हिन्दुओं की एकजुटता से झुका वक्फ बोर्ड, प्रयागराज में बोले गिरिराज

भाजपा विधायक के तलवारें बांटने के मामले पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हथियारों के साथ अनुष्ठान की परंपरा रही है, लेकिन तलवारें तेज़ धार वाली थीं या नहीं, इसका पता लगाना होगा। यदि तलवारों में तेज धार थी, तो ये जांच का विषय है कि उन्हें क्यों बांटा गया। वहीं कांग्रेस ने विधायक के इस कृत्य को अनुचित और अवैध करार दिया। पंडालों में खुलेआम तलवारें बांटना बेहद गैरजरूरी और अनुचित है। यह सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के उद्देश्य से की गईआपराधिक हरकत है। अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माहौल बिगाड़ने के लिए सरकार के संरक्षण में ऐसा किया जा रहा है। जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश से आग्रह किया कि इस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा किसी भी अप्रिय घटना के लिए सरकार जवाबदेह होगी। चिंता की बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में तलवारें वहां कैसे पहुंचीं और इसकी आपूर्ति किसने की? राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो कुछ हो रहा है वो भाजपा और आरएसएस की परंपरा के मुताबिक है। ये आरएसएस की नर्सरी में पले-बढ़े लोग हैं और हम इसी के खिलाफ लगातार चेतावनी देते रहे हैं। वो वोटों के लिए समाज को परेशान करना चाहते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें