Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If Hindus remain united neither Gori nor Mughal will come Union Minister Giriraj Singh on unity Himachal Hindus

एकजुट रहे हिन्दू तो न गोरी आएगा न मुगल, हिमाचल के हिन्दुओं की एकजुटता पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

  • यूपी के प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, हिंदू अगर एकजुट रहा तो न गोरी आएगा न मुगल। उन्होंने कहा, हिमाचल के हिंदुओं की एकजुटा से वक्फ बोर्ड झुक गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, प्रयागराज (नैनी)Fri, 13 Sep 2024 10:44 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में हिंदुओं की एकजुटता पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, हिमाचल के हिंदुओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया है, जिससे वक्फ बोर्ड को झुकना पड़ा। हिमाचल पूरे देश को यह संदेश देता है कि जब तुम एकजुट रहोगे तो न तो कोई गोरी आएगा न मुगल आएगा। मैं पूरे देश की जनता को कहता हूं कि हिमाचल के इस संदेश का अनुकरण करें।

प्रयागराज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, आज टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, उन्हें क्रिमिनल में भी जात दिखाई देती है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रिमिनल में सिर्फ क्रिमिनल ही दिखाई देता है। अखिलेश ने अपने कार्यकाल में सिर्फ जात देखी और गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया। योगी आदित्यनाथ ने क्रिमिनलों से कहा कि या तो अपने घर बैठो या ऊपर जाओ। मंत्री ने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के घर गणेश पूजन में गए तो टुकड़े-टुकड़े गैंग को अच्छा नहीं लगा। ये सभी टोपी पहनने के लिए हामिद के यहां जाएंगे, बकरीद में जाए तो अच्छा लगता है। अगर आतंकवादियों के लिए रात में कोर्ट के दरवाजे खुलते हैं, तो केजरीवाल, अखिलेश यादव और राहुल गांधी को अच्छा लगता है। लेकिन कोई गणेश पूजन के लिए जज के यहां जाए तो इन्हें तकलीफ होती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेकर कहा कि अगर 20 सीटें उनके पास और होतीं, तो वह भाजपाइयों को जेल में डाल देते। यानी ये लोग 1976 का माहौल बनाना चाहते हैं, लेकिन जनता अब दोबारा इस देश में तानाशाह को पनपने नहीं देगा। केजरीवाल की जमानत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरी केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है। वह गली-गली 10 आदमी को लेकर घूम रहा है। इन लोगों ने बेटे की कसम खाकर देश के सामने शपथ ली थी कि भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। मगर आज स्थिति सामने है। लालू और तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का लॉकेट पहनना चाहिए। उनके साथ प्रदेश सरकार के वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान भी मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें