Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihta Airport should be named after Karpoori Thakur Upendra Kushwaha demands in Rajya Sabha

कर्पूरी ठाकुर पर हो बिहटा एयरपोर्ट का नाम, उपेंद्र कुशवाहा ने संसद में उठाई मांग

आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के बिहटा में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से की है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 Feb 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
कर्पूरी ठाकुर पर हो बिहटा एयरपोर्ट का नाम, उपेंद्र कुशवाहा ने संसद में उठाई मांग

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम रखने की मांग की है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से यह आग्रह किया। कुशवाहा ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी को जो सम्मान मिलना चाहिए था और उनका नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का जो काम हुआ है, वो पीएम मोदी ने ही किया है।

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को संसद में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न तो मिल चुका है। हमारा सरकार से एक और आग्रह है कि पटना के पास बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम चल रहा है। हमारा सुझाव है कि इस एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा जाएगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में ऐसी व्यवस्था है जिससे थोड़ी परेशान होती है। जब यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट निकलता है तो हम खबर पढ़ते हैं कि एक बर्तन मांझने वाली और झाड़ू पोछा करने वाली मां के बेटे या बेटी एसपी और कलेक्टर बन गए। समुद्र किनारे अखबार बेचने वाला एक बच्चा बड़ा होकर देश का राष्ट्रपति बन सकता है, चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है। कार्यपालिका और व्यवस्थापिका में जो व्यवस्था बनी हुई है, लेकिन न्यायपालिका में ऐसा नहीं है। न्यायपालिका में कुछ कुछ लोगों के लिए दरवाजा खुला हुआ है, लेकिन दूसरों के लिए बंद है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 3 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा होते ही एक्शन में AAI, राजगीर आएगी टीम

कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ एससी, एसटी या महिला वर्ग की बात नहीं है, अगर कोई गरीब ब्राह्मण परिवार का आदमी भी जज बनना चाहता है तो उसके लिए दरवाजा बंद है। सांसद ने सदन और सरकार को इस पर भी निर्णय करने का आग्रह किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें