Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihta Airport dream stopped due to 8 acres land tender has not been done yet

बिहटा एयरपोर्ट का सपना 8 एकड़ जमीन ने रोका, 2022 में पूरा होना था का; अभी टेंडर तक नहीं हुआ

पटना के बिहटा में नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य साल 2022 में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। मगर साल 2024 भी आधा गुजर चुका है और अब तक इसका टेंडर तक नहीं किया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना, चंदन द्विवेदीSat, 10 Aug 2024 10:02 AM
share Share

बिहटा एयरपोर्ट से आसमानी उड़ान की ख्वाहिश पर जमीन का ग्रहण लगा हुआ है। पटना, गया एवं दरभंगा के बाद बिहार में हवाई सेवाओं के लिए चौथे हवाई अड्डे के रूप में बिहटा एयरपोर्ट की परियोजना बनी थी। आलम यह है कि जिस परियोजना को 2022 में ही पूरा करने का लक्ष्य था, वहां अब तक एक ईंट भी जोड़ी नहीं जा सकी है। निर्माण के पीछे आठ एकड़ जमीन का पेच फंसा हुआ है।

पटना जिला प्रशासन का कहना है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही भूमि दे दी जाएगी। दूसरी ओर, एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि बिना जमीन के निर्माण कैसे होगा। निर्माण में देरी की वजह से 800 करोड़ की यह परियोजना अब 1453 करोड़ की हो गई है। दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पटना जिला प्रशासन से इस आठ एकड़ जमीन के भौतिक रूप से हस्तांतरण के इंतजार में है। ऐसे में न तो अब तक निर्माण से संबंधित टेंडर जारी हुआ है न ही एयरपोर्ट के निर्माण का काम अब तक शुरू हुआ है।

एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन जरूरी निदेशक

इस मामले में पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक अंचल प्रकाश ने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन ने आर्किटेक्चर के लिए कसल्टेंसी का चयन कर लिया है। टेंडर की प्रक्रिया अभी नहीं हुई है। टर्मिनल भवन एवं अन्य निर्माण के लिए आठ एकड़ जमीन मांगी गई थी जो अभी जमीन एएआई को नहीं मिल सकी है। टर्मिनल भवन के निर्माण से जुड़ा टेंडर एएआई की ओर से केंद्रीय स्तर पर किया जाना है।

108 एकड़ जमीन पूर्व में दे चुकी है बिहार सरकार

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बिहटा में एयरपोर्ट के निर्माण और विस्तारीकरण के लिए पूर्व में ही 108 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर एयरपोर्ट प्रशासन को दी जा चुकी है। 18 एकड़ में स्टेट हैंगर के निर्माण के लिए भी जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त आठ एकड़ जमीन की मांग की गई थी। जमीन अधिग्रहण का काम जारी है। इसे जल्द ही एएआई को सौंपा जाएगा। जमीन की वजह से निर्माण का काम नहीं रुका हुआ है।

ये भी पढ़ें:रूडी ने पटना को खतरनाक एयरपोर्ट बताकर बिहार में नया हवाई हड्डा मांगा

डीएम ने कहा कि रनवे विस्तार के लिए भी अलग से 191 एकड़ जमीन की मांग की गई थी। इस जमीन पर एक गांव बसा हुआ है। गांव को विस्थापित कर वहां के लोगों का पुनर्वास कठिन है, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से आठ एकड़ जमीन मांगी गई थी जिस जल्द ही उपलब्ध करा देंगे।

बता दें कि पटना जिले के बिहटा में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट की सालाना यात्री क्षमता 25 लाख होगी। दूसरे चरण में इस क्षमता को बढ़ाकर 50 लाख किया जाएगा। टर्मिनल भवन के सामने 10 विमानों की पार्किंग की जा सकेगी। एयरपोर्ट पर तीन कन्वियर बेल्ट भी बनाए जाने हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें