बरबीघा में युवा उन्नति मैराथन 23 को
बरबीघा में युवा उन्नति मैराथन 23 को बरबीघा में युवा उन्नति मैराथन 23 को बरबीघा में युवा उन्नति मैराथन 23 को

बरबीघा में युवा उन्नति मैराथन 23 को बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को एसकेआर कालेज से प्रात: सात बजे से युवा उन्नति मैराथन का आयोजन किया गया है। जन स्वराज पार्टी के नेता कैप्टन मुकेश कुमार की देखरेख में मैराथन होगी। उन्होंने बताया कि मैराथन में युवाओं के भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। एसकेआर कालेज से प्रारंभ मैराथन थाना मोड़, गंगटी मोड़ होते वापस एसकेआर कालेज पहुंचेगी। प्रथम स्थान पाने वाले को 11 हजार, द्वितीय को 5100 तथा तीसरे को 3100,चौथे को 2100 और पांचवें स्थान पाने वाले को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जन सुराज नेता अभय शंकर मंगलम ने बताया कि मैराथन में 500 से ज्यादा युवा शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।