मुरौरा स्कूल में लगा वाटर फिल्टर, शुद्ध जल पिएंगे बच्चे
मुरौरा स्कूल में लगा वाटर फिल्टर, शुद्ध जल पिएंगे बच्चेमुरौरा स्कूल में लगा वाटर फिल्टर, शुद्ध जल पिएंगे बच्चेमुरौरा स्कूल में लगा वाटर फिल्टर, शुद्ध जल पिएंगे बच्चे

मुरौरा स्कूल में लगा वाटर फिल्टर, शुद्ध जल पिएंगे बच्चे 7 स्कूलों में बन चुका है पुस्तकालय तथागत रोटरी क्लब चला रहा चलो गांव की ओर अभियान फोटो : वाटर फिल्टर : मुरौरा स्कूल में वाटर फिल्टर पर पानी पीते तथागत रोटरी क्लब के अध्यक्ष जोसेफ टीटी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चलो गांव चलें अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में वाटर फिल्टर और पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं। मुरौरा स्कूल में भी वाटर फिल्टर लगाया गया। तथागत रोटरी क्लब के अध्यक्ष जोसेफ टीटी ने शुक्रवार को बताया कि अब तक चार सरकारी स्कूलों में वाटर फिल्टर और सात स्कूलों में पुस्तकालय बन चुके हैं।
यह अभियान विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा ह। इसके अलावा पौधरोपण, स्वास्थ्य जांच, शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान व अन्य काम भी कराए जाते हैं। इन सभी में सबसे बेहतरीन काम पुस्तकालय और वाटर फिल्टर लगाना है। मुरौरा, राणाबिगहा, ककड़िया, कखड़ा, धरहरा, छबिलापुर, हवेली व अन्य गांवों में इस मेगा प्रोजेक्ट का लाभ बच्चों को मिल रहा है। यह अभियान सालोंभर चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।