जल चौपाल लगा संरक्षण के लिए ग्रामीणों को किया जाएगा प्रेरित
चंडी में जल और स्वच्छता के लिए दस्तक दल ने एक कार्यशाला आयोजित की। गांवों में जल चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। दस्तक दल घर-घर पहुंचकर लोगों को पानी की बचत और स्वच्छता...
जल चौपाल लगा संरक्षण के लिए ग्रामीणों को किया जाएगा प्रेरित घर-घर पहुंचेगा दस्तक दल, जल संरक्षण और स्वच्छता का देगा संदेश चंडी में हुई दस्तक दल की एक दिवसीय कार्यशाला फोटो : चंडी पानी : चंडी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला में दस्तक दल के सदस्य। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को जल एवं स्वच्छता को लेकर दस्तक दल के सदस्यों ने उन्मुखीकरण कार्यशाला में पानी बचाने के तरीके जाने। गांवों व शहरों में जल चौपाल लगा ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए दस्तक दल के सदस्य घर घर पहुंचेंगे। उन्हें जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देंगे। वाटर ऑफ पीपुल के कुमार मंगलम सिंह ने कहा कि शुद्ध जल नहीं मिलने के कारण ही आज आधी आबादी बीमार हो रही है। इस अभियान की शुरुआत चंडी से की गयी है। इसके लिए प्रखंड की पांच पंचायतों के पांच वार्डों को चुना गया है। जल चौपाल लगातार वार्ड में हर माह लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, आशा, एएनएम, स्वच्छता ग्राही ने कहा गया कि पानी की बर्बादी को रोकना जरूरी है। जल शक्ति अभियान कैच द रेन को बढ़ावा देने में सहयोग करना है। मौके पर अजय कुमार झा, लक्ष्मण जमादार, सुधीर कुमार, राजकुमार प्रसाद, सुनीता देवी व अन्य मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।