Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफVoter List Scandal 162 Living Voters Declared Dead in Shikarpur PACS

शेखपुरा 01

पैक्स के मतदाता सूची में जमकर फर्जीबाड़ालिस्ट में की गई गड़बड़ी शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सरकारी दर पर धान खरीद और फिर चाबल देने के खेल में लाखों का वारा न्यारा किये जाने का सीधा असर पैक्स के चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 15 Oct 2024 09:52 PM
share Share

पैक्स के मतदाता सूची में जमकर फर्जीबाड़ा जीवित वोटरों को मृत बताकर वोटरलिस्ट से नाम कर दिया गुल सनैया पैक्स के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर साजिश करने वालों पर कार्रवाई की मांग की पैक्स अध्यक्ष ने कहा आंपरेटर की गड़बड़ी किया जा रहा सुधार 15 शेखपुरा 01 जिला सहकारिता कार्यालय जहां से वोटर लिस्ट में की गई गड़बड़ी शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सरकारी दर पर धान खरीद और फिर चाबल देने के खेल में लाखों का वारा न्यारा किये जाने का सीधा असर पैक्स के चुनाव पर देखने को मिल रहा है। इस दफा चुनाव जीतने के निए नया पैतरा अपनाया गया है। नये पैतरे में पैक्स अध्यक्षों ने अपने चहते वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया है और वोट नहीं देने वाले वोटरों का नाम वोटरलिस्ट से गुल कर दिया है। ऐसा ही मामला अरियरी के सनैया में सामने आया है जहां 162 जीवित वोटरों को मृत बताकर वोटरलिस्ट से नाम ही गुल कर दिया है। वोटरलिस्ट में गड़बड़ी किये जाने का सारा खेल जिला सहकारिता कार्यालय की मिलीभगत से किया गया है। चुनाव को लेकर जब वोटर लिस्ट का प्रकाशन हुआ तब जाकर वोटरलिस्ट का खेला सामने आ पाया है। कहा जा रहा है कि वोटरलिस्ट के इस खेल में मोटा लेनदेन किया गया है। सनैया पैक्स के सौ से अधिक वोटर का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है जिसमें इन वोटरों नें अपने को जीवित बताकर डीएम से साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने आये सनैया पैक्स के दिनेश पंडित, उमाकांत, रामाधीन प्रसाद आदि ने बताया कि इस पैक्स के कुल 162 जीवित वोटरों का नाम मृत बताकर वोटरलिस्ट से काट दिया गया है। किसानों ने कहा कि इस साजिश में जिला सहकारिता कार्यालय की भी भुमिका संदिग्ध है। किसानो ंने डीएम से विभाग के क्रियाकलापों की भी जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। वोटरलिस्ट में गड़बड़ी का कई मामला अन्य पैक्सो ंसे भी है। अन्य पैक्सो ंमें एक ही परिवार के कई लोगो का नाम वोटरलिस्ट में शामिल है तो बिरोधी किसानो का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है। डीसीओ ने कहा मामला संज्ञान में हो रही कार्रवाई वोटरलिस्ट में हेरफेर किये जाने के संवंध में डीसीओ मनोज कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है। डीसीओ ने कहा कि वोटर लिस्ट बनाने का काम पैक्स में होता है इसमें कार्यालय की किसी तरह की भूमिका नहीं है। डीसीओ ने कहा कि चार अक्टूबर को पैक्सों के द्वारा वोटरलिस्ट विभाग को दिया गया था। आपति दिये गये करीब पांच सौ आवेदनों की बकायदा कार्यालय में कैंप लगाकर आठ अक्टूबर तक निपटारा किया गया है। विभाग की भूमिका को कटधरे में खड़ा करने का प्रयास सिर्फ विभाग को बदनाम करना है। अध्यक्ष ने कहा लिपकीय भूल किया जा रहा सुधार सनैया पैक्स के अध्यक्ष नियाज खां ने कहा कि यह एक लिपकीय भूल है जिसका सुधार किया जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस भूल की सुधार कर सभी 162 वोटरों का नाम शामिल करने का अनुरोध अध्यक्ष के द्वारा किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि वो डेढ़ माह से बीमार है और भेलौर में इलाजरत थे। उनके अनुपस्थिति में यह लिपकीय भूल हो गया है जिसे सुधार किया जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि किसी गलत मंशा से ऐसा नहीं किया गया है बल्कि यह भूल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें