Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsVandalism in Barbigha Obscene Graffiti on Temple and Homes Extortion Demands Doors Set on Fire

शरारती तत्वों ने मंदिर व घरों की दीवारों पर लिखी आपत्तिजनक बातें

बरबीघा के परसोबिगहा और पटेल नगर मोहल्ले में शरारती तत्वों ने मंदिर और घरों की दीवारों पर आपत्तिजनक बातें लिखी। दो घरों के दरवाजों में आग लगाई और रंगदारी की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 19 Aug 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

शरारती तत्वों ने मंदिर व घरों की दीवारों पर लिखी आपत्तिजनक बातें दो घरों के दरवाजे में लगा दी आग, चिट्टी लिखकर मांगी रंगदारी मामला बरबीघा के परसो बिगहा तथा पटेलनगर मोहल्ले की घटना की जांच में जुटी बरबीघा थाने की पुलिस, दहशत में लोग फोटो बरबीघा01 - बरबीघा के परसो बिगहा गांव के मंदिर पर लगी लोगों की भीड़। बरबीघा (शेखपुरा), हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा के परसोबिगहा तथा पटेल नगर मोहल्ले के कई घरों की दीवारों पर रविवार की रात शरारती तत्वों ने आपत्तिजनक बातें लिख दीं। मंदिर परिसर के बगल में स्थित कमलेश कुमार तथा रवीन्द्र कुमार के मकान में लगे लकड़ी के दरवाजे में भी आग लगा दी । हालांकि आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। परंतु, घटना के बाद घर के लोग दहशत में हैं। इतना ही नहीं शरारती तत्वों ने मंदिर की दीवारों पर भी आपत्तिजनक बातें लिखकर आसपास के लोगों से दस हजार नगद तथा मुर्गा-दारू की डिमांड की है। नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। शरारती तत्वों ने साफ-साफ लिखा है कि अगर माफिया गैंग की मांगें पूरी नहीं होती है तो परसो बिगहा मोहल्ले के निवासी रंजीत कुमार तथा वार्ड पार्षद भोला प्रसाद को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। रंजीत कुमार, भोला प्रसाद तथा अन्य लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां कागज में लिखी कुछ पर्चियां जमीन पर बिखरी मिलीं। पर्चियों को उठाकर पढ़ा तो उसमें धमकी भरे लहजे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। मांग पूरी न करने पर गंभीर परिणाम की धमकी: मांग पूरी नहीं करने पर शरारती तत्वों ने गांव के लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की बाते भी पर्ची में लिखी है। पुजारी जी ने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सैकड़ों लोग पहुंचे और इधर-उधर देखा तो आसपास के घरों की दीवारों पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। बाद में पुलिस भी गांव पहुंची और छांनबीन में जुट गई। शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि गांव के लोगों ने आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीवारों पर इस तरह की बातें लिखने वाले शरारती तत्वों की पहचान करने का प्रयास जारी है। बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर इस तरह की हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें