चार प्रखंड के 95 समेत 300 सेंटर पर वैक्सीन खत्म, नहीं लगा टीका
चार प्रखंड के 95 समेत लगभग 300 सेंटरों पर कोविशिल्ड वैक्सीन खत्म होने के कारण एक भी लोगों को टीका नहीं लगाया जा सका। टीका लेने वालों की संख्या बढ़ी तो, कई सेंटर पर वैक्सीन की बोतल ही नहीं है। इसके...
चार प्रखंड के 95 समेत 300 सेंटर पर वैक्सीन खत्म, नहीं लगा टीका
टीका लेने वालों की संख्या बढ़ी तो कई सेंटर पर वैक्सीन गायब
बिना टिका लगवाए लौटे सैकड़ों लोग, सदर अस्पताल समेत कई जगह लटका बोर्ड
बीआरसी समेत 337 सेंटरों पर चल रहा था वैक्सीनेशन का काम
फोटो:
कोरोना वैक्सीन: सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर पर लटका बोर्ड।
बिहारशरीफ। निज संवाददाता
चार प्रखंड के 95 समेत लगभग 300 सेंटरों पर कोविशिल्ड वैक्सीन खत्म होने के कारण एक भी लोगों को टीका नहीं लगाया जा सका। टीका लेने वालों की संख्या बढ़ी तो, कई सेंटर पर वैक्सीन की बोतल ही नहीं है। इसके कारण सैकड़ों लोगों को बिना टिका लगवाए ही वापस लौटना पड़ा। सदर अस्पताल समेत कई सेंटरों पर टीका नहीं रहने संबंधित बोर्ड भी लटका था। बीआरसी समेत 337 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का काम एक अप्रैल से चल रहा था।
बिहारशरीफ, चंडी, थरथरी व कतरीसराय में स्टॉक में कोविशिल्ड वैक्सीन के एक भी बोतल रविवार को नहीं थे। जबकि, बेन प्रखंड में मात्र एक वायल बचा था। वहां स्थानीय अस्पताल में 10 लोगों को ही वैक्सीन लग सका। रविवार को जिला में मात्र 158 वैक्सीन वायल उपलब्ध थी। इससे लगभग डेढ़ हजार लोगों को टीका लगाया गया।
नालंदा पहुंची तीन हजार वायल की खेप
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय ने बताया कि वैक्सीन की डिमांड की गयी है। रविवार की संध्या तक नालंदा को तीन हजार वायल मिल गयी है। सोमवार की सुबह संबंधित सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। जहानाबाद के लिए सीधे पटना एयरपोर्ट से ही वैक्सीन भेजी जाएगी। जबकि, नवादा व शेखपुरा को सदर अस्पताल से वैक्सीन भेजी जाएगी। उसके लिए अलग से वैक्सीन बोतल की व्यवस्था की गयी है।
हरनौत में तीन जगहों पर लगी वैक्सीन
हरनौत अस्पताल, बीआरसी व जीविका कार्यालय में वैक्सीन लगायी गयी। अस्पताल में 60 लोगों ने तो बीआरसी में 70 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि, जीविका कार्यायल में टीका लगाने के लिए दो बोतल भेजी गयी थी। वहां एक भी लोग टीका लगवाने नहीं पहुंचे। वहां से वैक्सीन आने के बाद अस्पताल में ही 10 लोगों को टीका लगाया गया। इसके पहले वहां 50 लोग टीका ले चुके थे। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीन रंजन ने कहा कि रविवार को 14 बोतल वैक्सीन थी। एक बोतल वैक्सीन अभी बची हुई है। आगे के लिए जिला से वैक्सीन की मांग की गयी है।
इस्लामपुर में वैक्सीन हुआ खत्म
इस्लामपुर सामुदायिक अस्पताल में सुबह से 140 लोगों को टीका लगाया गया। वहां भी दोपहर तक एक भी बोतल नहीं थी। जबकि, प्रखंड के अन्य सेंटरों पर वैक्सीन नहीं लगाया जा सका।
रविवार को स्टॉक में वैक्सीन वायल की स्थिति:
अस्थावां- 8
बेन- 1
बिंद- 23
एकंगरसराय- 3
गिरियक- 9
हरनौत- 14
हिलसा- 2
इस्लामपुर- 3
करायपरसुराय- 6
नगरनौसा- 19
नूरसराय- 5
परवलपुर- 12
रहुई- 8
राजगीर- 11
सरमेरा- 8
सिलाव- 19
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।