स्वास्थ्यकर्मी व आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
स्वास्थ्यकर्मी व आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण स्वास्थ्यकर्मी व आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
स्वास्थ्यकर्मी व आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण फोटो 30मनोज01 - शेखपुरा में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देते चिकित्सक डा नौशाद आलम। शेखपुरा, निज संवाददाता। स्वास्थ्यकर्मी व आशा कार्यकर्ताओं का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। डॉ नौशाद आलम ने बताया कि कार्यक्रम के तहत डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के मरीजों की स्क्रीनिंग के पूर्व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर फैमिली फोल्डर तैयार किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित जांच एवं दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खान-पान में बदलाव से डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन के मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मरीजों की स्क्रीनिंग एवं जांच के बाद ई संजीवनी पोर्टल के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में जिला में 4250 हाइपरटेंशन एवं 3190 डायबिटीज के मरीज पंजीकृत हैं। प्रशिक्षण के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं आशा द्वारा डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के मरीजों को पोर्टल पर पंजीकृत कर नियमित जांच एवं दवाएं उपलब्ध कराये जाएंगे। मौके पर प्रभाष पांडेय, राज कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।